ज्यादातर बोर्ड की 10वीं, 12वीं कक्षाओं की मुख्य परीक्षाएं फरवरी में शुरू होंगी. बिहार बोर्ड भी उनमें से एक है. बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 01 फरवरी, 2024 से शुरू हो जाएंगी. बिहार बोर्ड परीक्षा 2024 शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकते हैं.

इस साल 30 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने बिहार बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है. इनमें से 16 लाख बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा और 15 लाख बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा देंगे. बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सभी परीक्षार्थियों के लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं. बिहार बोर्ड एग्जाम सेंटर जाने से पहले सभी को इन नियमों की जानकारी होनी चाहिए.

कुछ साल पहले बिहार बोर्ड परीक्षा में नकल के अजब-गजब मामले सामने आए थे. उसके बाद से ही बिहार बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल रोकने के सख्त इंतजाम किए जाने लगे हैं.
