बिहार में नीतीश कुमार एक बार फिर पलटी मार सकते हैं। नीतीश कुमार को लेकर सियासी अटकलों का दौर जारी है। दूसरी ओर, राजद भी अलर्ट मोड पर है। हालांकि, तेजस्वी यादव साफ कह चुके हैं कि उनके गठबंधन का धर्म निभाया और मुख्यमंत्री का सम्मान किया है। उन्होंने यह भी कह दिया कि बिहार में खेल होना बाकी है।

इस सबके बीच जदयू (JDU) ने राजद (RJD) पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला है। जदयू के वरिष्ठ नेता नीरज कुमार जो आज सुबह तक कह रहे थे कि राजनीति संभावनाओं का खेल है, उन्होंने अब राजद पर सीधा अटैक किया है। नीरज कुमार ने कड़े शब्दों में राजद की निंदा की है। उन्होंने कहा है कि राजद के लोग बेचैन और इनकी बेचैनी का कारण भी साफ है।

जदयू नेता ने कहा, “इन लोगों (राजद नेताओं) की आदत में शुमार रहा है नौकरी के बदले जमीन लेना… दो लाख 15 हजार शिक्षकों की बहाली जो तय सीमा में माननीय नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में हुआ, जिसमें ना पदस्थापन में इनकी चली और ना ही नौकरी देने में, तो स्वभाविक है अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं।

नीरज कुमार ने कहा कि अब इन लोगों को अनर्गल प्रलाप पर रोक लगानी चाहिए। वरना अंजाम इसका राजनीति में बेहतर नहीं होगा।