मुजफ्फरपुर के बोचहां प्रखंड स्थित भगवानपुर पंचायत में कर्पूरी ठाकुर की जयंती के उपलक्ष्य में जरूरतमंदों एवं निषाद समुदाय के बीच निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।

जहां सैकड़ो लोगो की निशुल्क जांच की गई साथ ही उन्हें मुफ्त में दवा भी दी गई। वहीं समाजसेवी डॉ० ब्रह्मानंद सहनी ने कहां कि कर्पूरी ठाकुर समाज के प्रति हमेशा तत्पर रहते थें।

उनके विचारों पर चलकर समाज सेवा करना ही उन्हें हमारे द्वारा दी गई सच्ची श्रद्धांजलि है। इसलिए आज के दिन जो लोग आर्थिक स्थिति से कमजोर है और सही तरीके से अपना उपचार नहीं करवा पाते, उनके लिए ये स्वास्थ शिविर आयोजित की गई है।

इससे पहले भी कई प्रखंडों में चिकित्सा शिविर आयोजित किया जा चुका है। इसी तरह आगे भी इस तरह की कार्य लगातार जारी रहेंगे। इस मौके पर समाजसेवी भरत पासवान, मदन पासवान , राकेश झा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।