मुजफ्फरपुर: बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर मुजफ्फरपुर सिकंदरपुर के कुंडल स्थित मेरिन ड्राइव पहुंचे, जहाँ उन्होंने करीब 500 राम भक्तों को भगवा झंडा दिखाकर अयोध्या पदयात्रा के लिए रवाना किया। ये पद यात्री 14 दिनों तक पैदल चलकर 15वें दिन भगवान राम की प्रतिमा का दर्शन करेंगे.पदयात्रियों के साथ पांच गाड़ियों पर 108 मूर्तियों की झांकी भी चल रही है। यहां से अयोध्या तक जगह-जगह पदयात्रियों का स्वागत भी किया जाएगा।

जहां श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने कहा कि भगवान श्रीराम ने शबरी के जूठे बेर भी प्रेम से खाये और जरूरत पड़ी तो केवट का सहयोग भी लिया। उन्होंने कभी किसी से भेदभाव नाहीं किया। श्रीराम के आदशों को सिर्फ मंदिर ही नहीं उसे अपने भीतर भी आत्मसात करने की जरूरत है तभी राम राज्य का सपना साकार हो सकेगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ मीनाक्षी मीनल और धन्यवाद ज्ञापन नील सेना के अध्यक्ष राजेश राम रमैया ने किया।

कार्यक्रम से पूर्व महामहिम राज्यपाल जिला के सर्किट हाउस पहुंचे जहां तिरहुत रेंज के आईजी शिवदीप लांडे, मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार, सीटी एसपी अवधेश दीक्षित, समेत सभी पुलिस जवानों ने गार्ड आफ ऑनर देकर उनका स्वागत किया हैं। इस कार्यक्रम के दौरान बिहार के पुर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे, पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, पुर्व मंत्री सुरेश शर्मा, पूर्व मेयर सुरेश कुमार आदि गणमान्य मौजूद रहे।