बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा में इस साल 13 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल….

पटना: बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 को लेकर प्रदेश भर में 1523 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 78 परीक्षा केंद्र पटना जिले में हैं. इस बार प्रदेश में 1304352 विद्यार्थी सम्मिलित हो रहे हैं, इसमें छात्राओं की संख्या 626431 है और छात्रों की संख्या 677921 है. परीक्षा को लेकर के बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सभी जिला प्रशासन और सभी केंद्राधीक्षक को निर्देशित किया है कि परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों का प्रवेश सुनिश्चित करें.

BSEB Bihar Board 10th Result: जानिए कब जारी होगा BSEB 10वीं का रिजल्‍ट, बिहार  बोर्ड ने द‍िया बयान, BSEB Bihar Board 10th Result 2020 date and time on  biharboardonline.bihar.gov.in

आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्र में पहुंचना अनिवार्य

सुबह के शिफ्ट के लिए परीक्षार्थियों को सुबह 9:00 बजे तक परीक्षा हॉल में पहुंचना अनिवार्य है. वहीं दोपहर 2:00 बजे के परीक्षा के लिए दिन की डेढ़ बजे तक परीक्षा हॉल में पहुंचना अनिवार्य है. परीक्षा में किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का प्रयोग स्पष्ट वर्जित है. परीक्षा केंद्र में सिर्फ केंद्राधीक्षक ही मोबाइल का प्रयोग कर सकते हैं. सभी परीक्षा केदों पर जैमर की व्यवस्था की गई है, इसके अलावा प्रत्येक 500 परीक्षार्थी पर एक वीडियो ग्राफर की भी व्यवस्था की गई है.

अभ्यर्थियों का यूनिक आईडी होगा

परीक्षा केंद्र पर दो लेवल पर सभी अभ्यर्थियों की तलाशी की जाएगी. सभी उत्तर पुस्तिकाओं पर अभ्यर्थियों का यूनिक आईडी होगा और उनकी फोटो भी होगी. वीक्षक इसका मिलान करेंगे. प्रत्येक प्रश्न पत्र के 10 सेट होंगे ‘ए’ से लेकर ‘जे’ तक. सभी विषयों में विद्यार्थियों को सत प्रतिशत अतिरिक्त प्रश्न दिए जाएंगे अर्थात 50 प्रश्न के उत्तर यदि परीक्षार्थियों को लिखते हैं तो उसके लिए 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. 15 मिनट का अतिरिक्त समय परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिया जाएगा.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading