बिहार में इस तारीख से बारिश के आसार, इन जिलों में टूटा ठंड का रिकॉर्ड….

बिहार : उत्तर पर्वतीय क्षेत्रों पर मजबूत पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव बने होने के कारण पछुआ हवा कमजोर हो गई है। इसके प्रभाव से बीते दो दिनों के दौरान राजधानी समेत प्रदेश के अधिसंख्य भागों में ठंड का प्रभाव कम हुआ है। मजबूत पश्चिमी विक्षोभ होने के कारण बीते कई दिनों तक पटना समेत अधिसंख्य जिले शीत दिवस व शीत लहर की चपेट में रहे।

Weather Update: सर्दी का सितम जारी, जानें यूपी के किन जिलों में कब तक बंद रहेंगे स्कूल, Weather Update: Winter continues, know in which districts of UP till when schools will remain

1 फरवरी को बिहार के 31 जिलों में बारिश के आसार

मंगलवार को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद हवा की दिशा में बदलाव आने से बुधवार को राजधानी सहित राज्य में घना कोहरे का प्रभाव रहेगा व आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। वहीं, एक फरवरी को पटना सहित उत्तरी व दक्षिणी भागों के 31 जिलों के एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है।

इस दौरान न्यूनतम तापमान में आंशिक वृद्धि होने से ठंड का प्रभाव कम होगा। हालांकि, पांच फरवरी के बाद उत्तर-पश्चिम सर्द हवाएं एक बार फिर प्रदेश में अपना प्रभाव डालेंगी। इसके कारण न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट आने के साथ ठंड में बढ़ोतरी होगी। बीते 24 घंटों के दौरान पटना सहित सात जिलों के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में आंशिक गिरावट दर्ज की गई। राजधानी का न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस रहा।

किशनगंज और मोतिहारी ने तोड़ा ठंड का रिकॉर्ड

वहीं, 5.0 डिग्री सेल्सियस के साथ किशनगंज व मोतिहारी में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। पूर्णिया में बहुत घना कोहरा रहा, जबकि राजधानी समेत अन्य भागों में घने कोहरे का प्रभाव बना रहा। पटना व आसपास इलाकों में आंशिक बादल छाए रहने व हल्की धूप निकलने से शीतलहर जैसी स्थिति नहीं रही।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading