मुजफ्फरपुर: कर्पूरी ठाकुर के गांव में अब रुकेंगी ये दो ट्रेन, आम जनता व व्यापारियों को मिलेगा लाभ

नारायणपुर रेलवे स्टेशन पर पहले मिथिला एक्सप्रेस रुकती थी, लेकिन कोविड- काल में वहां स्टापेज खत्म कर दिया गया। कुछ लोगों की पहल पर कर्पूरीग्राम रेलवे स्टेशन पर मिथिला एक्सप्रेस और बाघ एक्सप्रेस का दो मिनट का ठहराव दिया गया है।

NNR/Narayanpur Railway Station Map/Atlas ECR/East Central Zone - Railway  Enquiry

जबकि नारायणपुर स्टेशन पर मिथिला के रुकने से सैकड़ों यात्रियों को फायदा था। औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण कोलकाता आदि शहरों के काफी व्यापारी यहां आते हैं। स्टापेज नहीं होने की वजह से मुजफ्फरपुर जंक्शन पर उतर कर पांच किलोमीटर की दूरी तय कर पहुंचते हैं। इधर, पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 13021/13022 मिथिला एक्सप्रेस एवं 13019/13020 बाघ एक्सप्रेस का ठहराव दिया गया है। कहा कि वहां दो मिनट का प्रायोगिक तौर पर ठहराव दिया गया है। यह व्यवस्था शनिवार से लागू की जा रही है।

कर्पूरीग्राम स्टेशन पर 13022 14:32 बजे पहुंचेगी तथा 14:34 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। रविवार से 13021 मिथिला एक्सप्रेस 03:31 बजे कर्पूरीग्राम स्टेशन पहुंचेगी तथा 03:33 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। रविवार से 13019 बाघ एक्सप्रेस 09:01 बजे कर्पूरीग्राम स्टेशन पहुंचेगी तथा 09:03 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। 13020 बाघ एक्सप्रेस 20:53 बजे कर्पूरीग्राम स्टेशन पहुंचेगी तथा 20:55 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading