औचक निरीक्षण पर मधुबनी पहुंचे केके पाठक, बच्चों का जवाब सुन हुए खुश….

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने मधुबनी जिला के रास्ते शुक्रवार की शाम चार बजे चोरौत पहुंचे। इस दौरान हाईस्कूल के समीप जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रमोद कुमार साहू, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुभाष कुमार, लेखा योजना राजमणि त्रिपाठी, अनुमंडल पदाधिकारी इश्तियाक अली, डीएसपी अतनु दत्ता ने मिथिला पाग, शाल व जानकी उद्भव झांकी देकर उनका स्वागत किया।

KK Pathak: केके पाठक 'अवकाश' पर गए, फिर क्यों फैल गईं इस्तीफे की झूठी  खबरें, छुट्टी के लिए अपनानी होती है ये प्रक्रिया - KK Pathak on leave know  procedure for accrued

केके पाठक ने जेई को दे दिया निर्देश

इस दौरान केके पाठक (KK Pathak)  ने अधिकारियों से पूछा कि अब मुझे किस विद्यालय में जाना है। इसके बाद उन्होंने चोरौत के समीप चंद्रसैना गांव में उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में पहुंचे। विद्यालय की परिसर में प्रवेश करते ही उन्होंने जेई को ढूंढा और छोटे परिसर में बने शौचालय की टंकी को देखकर कहा कि जेई साहब बच्चों को खेलने के लिए परिसर को समुचित और समतल बनवाइए।

नए और पुराने शिक्षकों की संख्या की जानकारी ली

इसके बाद उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार से बच्चों के उपस्थिति के बारे में जानकारी ली। बात करते-करते तीसरी कक्षा में गए जहां बच्चे गिनती कर रहे थे। कुछ देर खड़े होकर उन्होंने सुना और बच्चों को प्रोत्साहित किया। पुन: वे 11वीं कक्षा में प्रवेश किया। जहां पर बीएससी से चयनित शिक्षक पढ़ा रहे थे। उन्होंने प्रधानाध्यापक से विद्यालयों में नए शिक्षक और पुराने शिक्षकों की संख्या के बारे में जानकारी ली।

बच्चों के खाने पर दिए जवाब से केके पाठक हो गए खुश

वहीं एक स्कूल में जब केके पाठक (KK Pathak) ने बच्चों से पूछा खाना अच्छा मिलता है या नहीं। बच्चों ने बताया मिलता है। इतना सुनते ही केके पाठक खुश हो गए। बोले चलो तब सब कुछ बढ़िया है। इस दौरान सभी क्लास का जायजा लिया। बच्चों से चार का पहाड़ा सुना।उसके बाद प्रधान शिक्षक सुधीर कुमार चौधरी और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शीला कुमारी को धन्यवाद देकर निकल गए। उनके साथ पुपरी एसडीएम इम्तियाज अली अंसारी, डीएसपी अतनु दत्ता, डीपीओ सुभाष कुमार, एमडीएम प्रमोद बिहारी मंडल सहित कई अधिकारी थे।

विद्यालय की व्यवस्था देखकर केके पाठक ने की तारीफ

विद्यालयों की व्यवस्था और पढ़ाई-लिखाई को देखकर उन्होंने सराहना की। जिला शिक्षा पदाधिकारी को कहा कि कोचिंग संस्थानों में जिस प्रकार से गाईड का सहारा लिया जाता है, वैसे ही बच्चों को पुस्तक उपलब्ध करवाए। कहा कि आप लोग बोर्ड की तैयारी अभी से करें। उसके बाद आगे जाकर प्राथमिक विद्यालय डुमरवाना में पहुंचे। वहां उन्होंने प्रधान शिक्षक धर्मेंद्र कुमार से बच्चों की संख्या, बच्चों को मिलने वाले अंडा और फल के बारे में जानकारी ली। विद्यालय के शौचालय की सफाई पर उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रमोद कुमार साहू को निर्देशित किया कि वे अलग से व्यवस्था कर शौचालय की सफाई कराएं । प्रखंड क्षेत्र के भिठ्ठा पूर्वी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय कंटाही में 4: 55 बजे शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक पहुंचे। विद्यालय के प्रधान शिक्षक सुधीर कुमार चौधरी से एफएलएन एवं टीएलएम किट, चहारदीवारी, विद्यालय परिसर को सुंदर रखने व स्वच्छ रखने संबंध में पूछताछ करते हुए किचन शेड एवं वर्ग एक से पांच तक के भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान बच्चों से मिले और उनसे कहानी सुनीं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading