पटना : आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने नीतीश कुमार को लेकर तुर्ब का इक्का खोल दिया है. दरअसल, लालू यादव ने कहा कि हमने नीतीश कुमार के लिए सारे दरवाजे खोल दिए है. इसके अलावा राहुल गांधी की यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि हम नीतीश की हर शर्त मानने को तैयार हैं और बिहार में खेल होने वाला है.

लालू यादव के द्वारा दिए गए बयान को लेकर आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि हमारे नेता ने सही कहा है आरजेडी अपने नीतियों सिद्धांतों और अपने विचारधारा इन सब पर कायम रहती है यह बात अलग है कि देश के जो हालात हैं. नीतीश गए हैं अपने मर्जी से आए भी थे अपने मर्जी से और गए अपने मर्जी से नीतीश बीजेपी के साथ गये है और बीजेपी के चाल चरित्र सभी जानते है 2024 का रिजल्ट बतायेगा.
बीजेपी के विधायक एवं पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि लालू यादव का परिवार सत्ता के लिए तड़पने वाला परिवार है. लाल यादव की सत्ता से हटाने के बाद क्या हुई वहीं हालात तेजस्वी यादव का है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ तौर पर सदन में कह दिय कि हम पुराने साथी के साथ गठबंधन में है जो हमारा वर्षों वर्ष का गठबंधन था यही बात की बेचैनी लालू जी के कंपनी और उनको है. तेजस्वी यादव कितने भोले वाले लोग हैं यह सभी लोग जानते हैं. विधायकों को किस तरह से वह अलग करने के लिए पैसे लेकर और मंत्री पत्र लेकर बांट रहे थे. लालू यादव राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की बात कर रहे हैं जो व्यक्ति खुद चुनाव नहीं लड़ सकता वह दूसरे के लिए क्या कर सकता है.

जेडयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि यह गजब का विरोधाभास है एक तरफ कहते थे थके हुए हैं राजनीति में कोई आवश्यकता नहीं है प्रसंगीता नहीं है. जेडीयू समाप्त होने के कगार पर है दूसरी तरफ खुले मंच पर यह कह रहे है कि नीतीश कुमार के बिना इनकी नैया पर नहीं हो सकती है यह सब बेबुनियाद बातें हैं जो लाल यादव और तेजस्वी यादव कह रहे हैं. हम NDA में है और NDA के साथ रहेंगे. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा नीतीश कुमार लालू यादव के छोटे भाई हैं और जब-जब छोटा भाई परेशानी में रहता है बड़ा भाई उसे परेशानी से ऊबरता है. बीजेपी परेशान कर रहा था तो लालू जी के पास आये बड़े भाई का धर्म है और बड़ा भाई पिता तुल्य होता है.