बिहार : राजभवन की रोक के बाद भी शिक्षा विभाग अपने निर्णय पर कायम है। बुधवार को पूर्वाह्न ग्यारह बजे से अपर मुख्य सचिव केके पाठक की अध्यक्षता में सभी कुलपतियों, कुलसचिवों और परीक्षा नियंत्रकों की बैठक बुलायी गयी है। यह बैठक विकास भवन के मदन मोहन झा स्मृति सभागार में होगी। हालांकि, राजभवन सचिवालय ने इस बैठक में कुलपतियों को आने पर रोक लगा दी है।

इसके बावजूद शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों में परीक्षा और परीक्षाफल को लेकर समीक्षा बैठक करने पर अडिग है। अब देखना यह होगा कि बैठक में विश्वविद्यालयों से कौन-कौन अधिकारी शामिल होंगे। इससे पहले 24 फरवरी को शिक्षा विभाग ने सभी कुलपतियों समेत पदाधिकारियों को आगाह किया था कि विभागीय बैठक में जो भाग नहीं लेंगे, उन पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

विभाग की बैठक में भाग लेना आपसभी के लिए अनिवार्य है, ना कि यह आपकी इच्छा पर निर्भर है। वहीं पूर्णिया विश्वविद्यालय और मगध विश्वविद्यालय के कुलपतियों ने इस बैठक में भाग लेने हेतु राजभवन सचिवालय से मार्गदर्शन मांगा था। राजभवन ने इस बैठक में शामिल होने की अनुमति नहीं दी थी। इसकी प्रतियां अन्य कुलपतियों को राज्यपाल के प्रधान सचिव राबर्ट एल. चोंग्थू ने भेजी थी।
