लोकसभा चुनाव से पहले और लंबी हो सकती है कांग्रेस छोड़ने वाले एमएलए की लाइन !

पटना. बिहार में कांग्रेस के 19 विधायकों के इंटैक्ट होने का दावा करने वाले पार्टी के बड़े नेता भाजपा की चाल से मात खाते दिख रहे हैं. लोकसभा चुनाव से पहले शुरुआत भले ही कांग्रेस के दो विधायकों से हुई हो लेकिन कतार में अभी कुछ और विधायक भी शामिल हैं. ये सभी विधायक अपने लिए राजनीतिक भविष्य की गारंटी में कांग्रेस का मोह छोड़ चुके हैं, बस उन्हें उचित मौके की तलाश है. एक मौका नीतीश सरकार के विश्वासमत के दौरान भी आया था.

Congress approved party tickets to all the 20 sitting MLAs in Himachal  Pradesh for upcoming assembly elections | Himachal Pradesh: हिमाचल में  मौजूदा सभी विधायकों को टिकट देगी कांग्रेस, क्या प्रतिभा ...

उस वक्त भी पार्टी के आधा दर्जन विधायकों का मन डोल रहा था. आलाकमान और प्रदेश नेतृत्व ने उस समय तो उन्हें संभाल लिया, लेकिन इस बार किसी को भनक तक नहीं लगी. भाजपा कुछ ऐसे ही ऑपरेशन करती है, जिसका खतरा आगे भी बना हुआ है. आपको बता दें कि पिछले 27 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर भाजपा के साथ हो लिए. उसके बाद तो महागठबंधन ने ‘खेला’ का दावा शुरू कर दिया था.

12 फरवरी को विश्वासमत के दिन भाजपा-जदयू को अपने विधायकों को एकजुट करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी लेकिन राजद को उसके तीन विधायकों चेतन आनंद, प्रह्लाद यादव और नीलम देवी ने अंत में दगा दे दिया और सत्ता पक्ष के साथ जा बैठे. यह उस वक्त हुआ जब अपने 19 विधायकों को एकजुट रहने का हवाला देते हुए कांग्रेस नेताओं का कॉन्फ़िडेंस सातवें आसमान पर था. हालांकि सत्तारूढ़ एनडीए ने तब भी कहा था कि अभी तो खेल की शुरुआत हुई है.

अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित चेनारी सीट के विधायक मुरारी गौतम तो राजी-खुशी से हैदराबाद तक गए थे. तब जिन विधायकों के टूटने की जोरो शोर से चर्चा थी उसमें मुरारी का नाम तक नहीं था. यहां तक कि पिछले 15-16 फरवरी को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान औरंगाबाद से लेकर कैमूर तक अपनी सक्रियता से उन्‍होंने किसी को महसूस तक नहीं होने दिया था लेकिन अचानक वो पाला बदलकर चलते बने.

टिकारी की किसान पंचायत में राहुल गांधी के साथ मंच पर मीरा कुमार की उपस्थिति सासाराम से एक बार फिर उनके प्रत्याशी बनने का संकेत दे रही थी. मुरारी का दिल इसी कारण टूटा है. वो लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए हैं. मोहनियां विधानसभा क्षेत्र की तरह सासाराम लोकसभा क्षेत्र भी सुरक्षित है. मुरारी का मानना था कि मीरा अगर फिर से लड़ सकती हैं तो मुरारी गौतम क्यों नही लड़ सकते.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading