पीएम नरेंद्र मोदी के परिवार पर सवाल उठाने वाले लालू यादव के खिलाफ आवाजें उठने लगी हैं। बीजेपी नेताओं के बाद राजद की बागी विधायक नीलम देवी और उनके पति अनंत सिंह ने मोदी मेरा परिवार कैंपेन में शामिल होकर लालू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भाजपा नेताओं के मोदी मेरा परिवार अभियान में नीलम देवी और उनका परिवार शामिल हो गया है। सोशल मीडिया पर नीलम देवी और उनके पति अनंत सिंह ने खुद को मोदी परिवार का सदस्य करार दिया है। पूर्व विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी आरजेडी के टिकट पर मोकामा सीट पर जीत दर्ज कर पहली बार विधानसभा पहुंची। 12 फरवरी को नीतीश कुमार की सरकार के मौके पर विधायक चेतन आनंद, प्रह्लाद यादव के साथ नीलम देवी तेजस्वी यादव की पार्टी राजद का साथ छोड़कर एनडीए में चली गईं।

बिहार में छोटे सरकार के नाम से चर्चित पूर्व विधायक अनंत सिंह मोदी मेरा परिवार अभियान में कूद पड़े हैं। बीजेपी नेताओं की तर्ज पर उन्होंने अपना सोशल मीडिया बायो बदल लिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने मोदी का परिवार जोड़ लिया है। अनंत सिंह लिखते हैं- मैं हूं “मोदी जी का परिवार”। 140 करोड़ देशवासी हैं ‘मोदी जी का परिवार’। अनंत सिंह घर में एके 47 रखने समेत कई आपराधिक मामलों में अभियुक्त हैं और फिलहाल जेल में हैं। इससे पहले अनंत सिह आऱजेडी से मोकामा के विधायक थे। उपचुनाव में इसी वजह से राजद ने उनकी पत्नी नीलम देवी को मोकामा सीट पर उतारा था जिसमें उन्होंने जीत हासिल किया।

इधर नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने भी भाजपा के इस अभियान का समर्थन किया है। पार्टी ने सीएम का एक पुराना वीडियो जारी किया है जिसमें नीतीश कुमार पूरे बिहार को अपना परिवार बताते हुए लालू यादव पर यह कहते हुए हमला कर रहे हैं कि कुछ लोग बेट बेटी को ही अपना परिवार मानते हैं। भाजपा के सभी नेताओं ने मोदी मेरा परिवार अभियान में शामिल होते हुए सोशल मीडिया पर अपना बायो बदल लिया है।

दरअसल रविवार को पटना गांधी मैदान में आयोजित जनविश्वासरैली में परिवारवाद का विरोध करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला किया था। लालू ने कहा था कि नरेंद्र मोदी का अपना परिवार नहीं है इसीलिए दूसरे के परिवार पर बोलता है। कहा कि अपना कोई संतान नहीं हुआ। लालू ने पीएम मोदी के धर्म पर सवाल उठाया और कहा कि नरेंद्र मोदी हिंदू नहीं है।
