कुछ दिन पहले कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कांग्रेस के जवाब मिलने के इंतजार से थककर आज निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र भर लिया। इस मौके पर लोगों का काफी हुजूम था। पप्पू यादव ने बताया कि मैं कांग्रेस के लगातार पूछता रहा लेकिन कांग्रेस ने ना तो हां कहा और न ही ना कहा। लेकिन अब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने जो कहा उसे सुनकर पप्पू यादव की परेशानी जरुर बढ़ जाएगी।

पप्पू यादव को प्रदेश अध्यक्ष ने दी सलाह
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने पप्पू यादव के नामांकन पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि औरंगाबाद में निखिल बाबू को कांग्रेस का टिकट नहीं मिल पाया लेकिन किसी को भी आला कमान और कांग्रेस नेतृत्व इस बात की इजाजत नहीं देता कि वह निर्दलीय नामांकन करे। यह कांग्रेस पार्टी स्वीकार नहीं करेगी। पप्पू यादव पर कार्रवाई होगी इस सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तो सलाह होगा कि अभी नामांकन पत्र वापस लेने की तारीख बची हुई है इसलिए वह अपना नामांकन वापस लें।



