मुजफ्फरपुर : एक प्रयास मंच के पांचवे स्थापना दिवस पर चतर्भुज स्थान स्तिथ रेड लाइट एरिया के बच्चो के बीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां बच्चो के बीच केक काटकर और पठन समाग्री वितरण कर स्थापना दिवस मनाया गया। वहीं मंच के संस्थापक संजय रजक ने कहा कि एक प्रयास मंच का उद्देश्य सब पढ़े,सब बढ़े जो बच्चे स्लम बस्ती गरीब व जरूरतमंद है इन्हें शिक्षा से जोड़ना है।

साथ ही शहर में बीते पांच वर्षों के अंतरगत शिक्षा जागरूकता के साथ अन्य सामाजिक कार्य कार्यक्रम किया गया। जिसमें मुख्य शिक्षा जागरूकता,नशा मुक्त ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, वृक्षारोपण ,स्वच्छ भारत अभियान, पठन सामग्री वितरण ,जल बचाओ, बाढ़ राहत सामग्री ,चमकी बुखार, अग्नि पीड़ित राहत समाग्री वितरण व अन्य समाजिक कार्यक्रम किया गया।

इस बार मंच के पांचवा स्थापना दिवस पर मंच के द्वारा रेड लाइट एरिया के बच्चो के साथ शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम की एक नई शुरुआत की गई है। आगे भी रेड लाइट एरिया में शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया जाता रहेगा। मंच का उदेश्य है कि बच्चे पढ़े और अपने परिवार समाज का नाम रौशन कर सके। इस मौके पर डॉली, धीरज,आसिया, मनिका, सुनीता,परी, रेहान, माही, धीरज, जोया परवीन, आलिया, चाहत, रबो, आलिया जनत,कैनाथ, संजय रजक सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें।














