बिहार लोक सेवा आयोग राज्य सरकार के कृषि विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए मार्च 2024 में आयोजित परीक्षा के अभ्यर्थियों को अहम नोटिस जारी किया है। बिहार लोक सेवा आयोग ने कहा है कि दिनांक -01-03-2024 से 04-03-2024 तक आयोजित परीक्षा का रिजल्ट अप्रैल 2024 के आखिरी सप्ताह में घोषित किया जाना संभावित है। बीपीएससी का रिजल्ट आयोग की वेबसाइट http://www.bpsc.bih.nic.in पर जारी किया जाएगा। बीपीएससी की परीक्षाओं व रिजल्ट से जुड़ी जानकारी के लिए अभ्यर्थीी वेबसाइट भी देखते रहें।

आपको बता दें कि एक मार्च 2024 से 4 मार्च तक बीपीएससी की यह भर्ती परीक्षा राज्यभर के परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी। यह परीक्षा बिहारशरीफ जिले के 12 केन्द्रों पर बिहार कृषि सेवा के विभिन्न पदों के लिए प्रतियोगिता परीक्षा ली गयी थी। परीक्षा को लेकर डीईओ राजकुमार ने बताया था कि दोनों पहली पाली में 1912 तो दूसरी पाली में 1921 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि, पहली पाली में पांच हजार 456 तो दूसरी पाली में पांच हजार 447 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुये। सभी केन्द्रों पर कदाचारमुक्त परीक्षा ली गयी।

कृषि सेवा परीक्षा में मोबाइल के साथ धराया परीक्षार्थी
वहीं बीपीएससी की इस परीक्षा में मुजफ्फरपुर जिले में एलएस कॉलेज के कला संकाय भवन में बने कृषि सेवा परीक्षा के केंद्र पर 2 मार्च को बेगूसराय के परीक्षार्थी को मोबाइल के साथ पकड़ा गया था। आरोपी परीक्षार्थी को केंद्राधीक्षक रितूराज ने विश्वविद्यालय थाने की पुलिस को सौंप दिया था। आरोपी के खिलाफ विश्वविद्यालय थाने में परीक्षा में मोबाइल से नकल करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। विश्वविद्यालय के थानेदार प्रवीण कुमार ने बताया था कि आरोपित परीक्षार्थी की पहचान बेगूसराय के मझौल निवासी राजा कुमार के रूप में हुई है। उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

आयोग की इस भर्ती में आवेदन तिथि बढ़ी:
आपको बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग ने अग्निशमन सेवा के तहत निदेशक-सह-राज्य अग्निशमन पदाधिकारी के 01 पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे। बिहार लोक सेवा आयोग इस भर्ती 2024 का विज्ञापन 5 मार्च को जारी किया था। बीपीएससी की इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 4 अप्रैल 2024 थी जिसे बढ़ाकर अब 22 अप्रैल 2024 कर दिया गया है।






