पूर्णिया. तेजस्वी यादव द्वारा कल पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के कोढ़ा में राजद कैंडिडेट बीमा भारती के लिए जनसभा के दौरान यह कहने पर कि या तो इंडिया को वोट दीजिए या एनडीए को वोट दीजिए. इस पर पूर्णिया के निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव बिफर पड़े हैं. उन्होंने तेजस्वी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कोसी और सीमांचल में इंडिया और एनडीए से मिले हुए हैं. तेजस्वी यादव का नाम लिये बगैर उन्होंने कहा कि वह एनडीए से मिले हुए हैं. अपनी बात कहते हुए पप्पू यादव आपा खोते नजर आए और सांप और बिच्छू तक का जिक्र कर दिया.

दरअसल, पूर्णियां लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव की तुलना बिच्छू से कर डाली. उन्होंने एक कहावत के जरिए कहा कि साधु चलते रहता है और बिच्छू डंक मारते रहता है. बच्चे टिकोला तोड़ने के लिए पत्थर फेंकते रहते हैं, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. जनता सब समझ रही है की कौन किसको जिताने आया है? पप्पू यादव ने कहा कि आज वे लोग पप्पू यादव को भाजपा की बी टीम बता रहे हैं, लेकिन जब पहले 10 साल राजद से वह चुनाव लड़े थे तब बी टीम नहीं थे. जब विलय से पहले लालू और तेजस्वी से मिले थे उसे टाइम में बी टीम नहीं थे और आज वह बी टीम हो गए हैं.

तेजस्वी यादव को नसीहत देते हुए पप्पू यादव ने कहा कि शीशा के घर में रहने वाले दूसरे के घरों में पत्थर नहीं फेंका करते. राजनीति में सब के घर शीशे के हैं और एक पत्थर से सब चकनाचूर हो जाएंगे. पप्पू यादव ने कहा कि जनता सब देख रही है कि कौन एनडीए से मिले हुए हैं. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि मधेपुरा से क्यों नहीं जीत रहे हैं, छपरा से क्यों दो बार हार गए? पप्पू यादव ने तेजस्वी पर कटाक्ष करते हुए लालू यादव का नाम लिये बगैर कहा कि आपके पिताजी तो कहा था ना कि मेरी लाश पर झारखंड बनेगा. जिसके खुद छह छेद हों वह दूसरों पर क्या बोलेंगे.
पप्पू यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि तेजस्वी यादव यहां एनडीए को जीताने के लिए आए हैं. पप्पू यादव ने पूछा कि आप स्पष्ट क्यों नहीं कहते हैं कि कितने दिनों से आपका एनडीए से संबंध है? उन्होंने कहा कि जिस बी टीम की बात कर रहे हैं हिना शहाब, कन्हैया कुमार, अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी कौन सी बी टीम है?

बता दें कि सोमवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पूर्णिया के कोढ़ा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पप्पू यादव का नाम लिये बगैर उन पर कई तरह के कटाक्ष किए थे. उन्होंने स्पष्ट कहा था कि अगर आप इंडिया को वोट नहीं देंगे बीमा भारती को नहीं जीतायेंगे तो एनडीए को वोट दीजिए और एनडीए को जिताइए… साफ बात. अब इसको लेकर पप्पू यादव तेजस्वी यादव पर हमलावर हैं.





