केके पाठक ने पदाधिकारियों के प्रति नाराजगी की जाहिर, कहा -हर हाल में पोर्टल पर अपलोड करें रिपोर्ट

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने अपने निरीक्षी पदाधिकारियों के प्रति नाराजगी जाहिर की है. दरअसल, जिले में गर्मी की छुट्टी के दौरान स्कूलों में संचालित मिशन दक्ष का दैनिक निरीक्षण रिपोर्ट संबंधित प्रखंडों द्वारा ई-शिक्षा पोर्टल पर एंट्री कराने में शिथिलता बरती जा रही है. राज्य स्तरीय विभागीय समीक्षा में यह बात सामने आई है कि जिले में 15 से 22 अप्रैल तक विभिन्न अधिकारियों व कर्मियों (निरीक्षी अधिकारियों) द्वारा कुल 7502 स्कूलों का निरीक्षण तो किया गया, लेकिन 22 अप्रैल तक ई-शिक्षा पोर्टल पर 5261 निरीक्षण की रिपोर्ट ही एंट्री की जा सकी है.

Chief Additional Secretary of Education Department KK Pathak took charge  after leave ann | KK Pathak: छुट्टी के बाद केके पाठक ने शिक्षा विभाग का  संभाला कमान, सभी अटकलों पर लगा विराम

विभागीय आदेश के तहत स्कूलों की दैनिक निरीक्षण रिपोर्ट उसी दिन प्रखंडों द्वारा समेकित कर ई-शिक्षा पोर्टल पर एंट्री की जानी है. इस तरह 2241 निरीक्षण की रिपोर्ट पोर्टल पर एंट्री नहीं होने पर विभागीय समीक्षा में अपर मुख्य सचिव के के पाठक द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई है. इस संबंध में डीईओ प्रमोद कुमार साहू ने सभी बीईओ व डाटा एंट्री ऑपरेटरों को अविलंब स्कूल निरीक्षण की बैकलॉग रिपोर्ट की एंट्री सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने डीपीएमयू व सभी बीपीएमयू को आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है. डीईओ ने बताया कि जिले के स्कूलों का निरीक्षण अब नए रोस्टर के अनुसार किया जाएगा. डीईओ ने बताया कि निरीक्षण तिथि को ही सभी बीआरसी पर डाटा एंट्री ऑपरेटर द्वारा निरीक्षण से संबंधित रिपोर्ट ई-शिक्षा पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा.

स्कूलों की जांच में ढीलापन नहीं किया जाएगा बर्दाश्त
डीईओ ने बताया कि मॉडल रोस्टर के तहत शत-प्रतिशत निरीक्षण में कोई ढीलापन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बीईओ को ई-शिक्षा पोर्टल पर निरीक्षण रिपोर्ट की एंट्री सुनिश्चित कराने को कहा गया है. बता दें कि इन दिनों सीतामढ़ी समेत बिहार के सभी जिलों के सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी चल रही है. हालांकि, इस दौरान शिक्षकों को स्कूल में उपस्थित रहकर दक्ष क्लास चलाने का निर्देश दिया गया. जिसका प्रतिदिन निरीक्षण कर विभाग को रिपोर्ट जमा करना है. वही, ई- शिक्षा पोर्टल पर भी प्रतिदिन निरीक्षण पंजी अपलोड करना है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading