मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के रामबाग स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में डायट और एच पी पी आई के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय TLM निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्देश्य सीखने सिखाने की प्रक्रिया को अधिक रूचिकर और स्थायी बनाने में TLM की भूमिका और इसके उपयोग की कुशलता का विकास करना है.
इस कार्यशाला में TLM और कठपुतली निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया जिसका उपयोग वर्ग कक्ष में विभिन्न विषयों का अध्यापन मनोरंजक तरीके से, खेल विधि से किया जा सके. इस कार्यशाला से प्रशिक्षुओं की सृजनात्मक क्षमता का विकसित करना जिससे वे विद्यालय के बच्चों के अंदर सृजनात्मकता का विकास करने में सक्षम हो सकें, इस कार्यशाला के माध्यम से प्रशिक्षुओं में कला आधारित सिखाना और कला को विभिन्न विषयों से जोड़ना जिससे विद्यालय में न्युनतम साधनो की सहायता से सीखने का नैसर्गिक वातावरण का निर्माण सुनिश्चित हो सके.

प्रशिक्षुओं को स्टिक पपेट, मोजे के प्रयोग से कठपुतली के निर्माण और अन्य विभिन्न प्रकार के विषय आधारित TLM के निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया. कार्यशाला का औपचारिक उद्घाटन डायट प्राचार्या अनामिका कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यशाला में मुख्य साधन सेवी के रूप में सुनील कुमार, साथ ही डायट के सभी व्याख्याता जिसमें डॉ सरिता शर्मा,दीप्ति कुमारी, मनीष कुमार पांडेय, पंकज कुमार, श्रीमती रोली कुमारी, सुजीत कुमार,राकेश सिन्हा, आशीष कुमार, अर्जुन गिरी तथा एच पी पी आई के सदस्य उपस्थित थे. कार्यशाला में प्रथम वर्ष के सभी प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग लिया.










