तीसरे चरण के दौरान खगड़िया में बाधित हुआ मतदान, 10 मई को होगा पुनर्मतदान

खगड़िया: बिहार के खगड़िया में लोकसभा चुनाव के दौरान उपद्रव और झड़प करने वाले 600 अज्ञात लोगों पर संगीन धाराएं लगाकर एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं खगड़िया डीएम अमित कुमार पांडे ने बताया कि मतदान के दिन हुए हंगामे के कारण मतदान प्रभावित हुआ था, इस वजह से वहां 10 मई को फिर से वोटिंग होगी।

Lok Sabha Elections 2024: बिहार के 2 मतदान केंद्रों पर 10 मई को कराया जाएगा  पुनर्मतदान - re polling will be conducted at 2 polling stations in bihar on may  10-mobile

दरअसल, 7 मई को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के दौरान सहरौन के मतदान केंद्र पर दो पक्षों के बीच झड़प हुई थी. वहीं कुछ उपद्रवियों ने ईवीएम को भी नुकसान पहुंचाया था. गोगरी प्रखंड स्थित पौरा थाना अध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में कई धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें 600 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया गया है।

बताया कि आरो’पियों पर सरकारी संपत्ति के नुकसान सहित झड़प करने, लोगों को भड़काने और आचार संहिता अधिनियम का उल्लंघन करने के तहत यह कार्रवाई की गई है. दर्ज एफआईआर में कई गंभीर धाराएं लगाई गई है। बहरहाल प्रशासन का दावा है कि इस बार बूथ पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम के बीच मतदान संपन्न कराया जाएगा।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading