राजद का बड़ा दाव, “पीएम मोदी एयर शो करें या रोड शो करें, तेजस्वी जॉब शो करेगा”

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तीन चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। चौथे चरण के लिए 13 मई को वोट डाले जाएंगे। इसके प्रचार प्रसार अभियान जोर शोर से चल रहा है. पीएम मोदी एनडीए के लिए लगातार सभा और रोड शो कर रहे हैं. पीएम मोदी 12 मई को राजधानी पटना में रोड शो करेंगे. नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के इस रोड शो पर निशाना साधा है।

Lok Sabha Chunav 2024: PM मोदी का आज कानपुर में रोड शो, CM योगी आदित्‍यनाथ भी रहेंगे मौजूद, देखें शेड्यूल - lok sabha chunav 2024 prime minister narendra modi kanpur road show

अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर तेजस्वी ने एक पोस्ट किया है। इसमें तेजस्वी यादव से मीडिया चुनाव को लेकर सवाल कर रहे हैं. कोई उनसे पूछ रहा है कि भाजपा ने अब 400 पार का नारा छोड़ दिया है. इस बीच किसी ने पीएम के रोड शो को लेकर सवाल किया। जिस पर तेजस्वी ने मुस्कुराते हुए कहा “प्रधानमंत्री जी 𝐀𝐢𝐫 𝐒𝐡𝐨𝐰 करे चाहे 𝐑𝐨𝐚𝐝 𝐒𝐡𝐨𝐰 करे, कोई फर्क नहीं पड़ता। हम तो युवाओं के लिए 𝐉𝐨𝐛 𝐒𝐡𝐨𝐰 करेंगे.”

इससे पहले भी पीएम मोदी के रोड शो पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पटना एयरपोर्ट पर तंज कसते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री को नौकरी के एजेंडा ने उन्हें रोड पर लाकर खड़ा किया है. पीएम नरेंद्र मोदी 5 साल बाद पटना आ रहे हैं, जबकि यह सीट उनके लिए सुरक्षित सीट है बावजूद इसके उनको यहां पर रोड शो करना पड़ रहा है. बता दें कि पीएम मोदी रोड शो के दौरान पाटलिपुत्र लोकसभा सीट और पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे।

लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री अब तक पांच बार बिहार का दौरा कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 7 जनसभा की. चार जनसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए हैं. जबकि तीन सभा जो कि गया, पूर्णिया और दरभंगा में हुई उसमें मुख्यमंत्री शामिल नहीं हुए थे. अब प्रधानमंत्री 12 मई को पटना में रोड शो के साथ 13 मई को हाजीपुर और सारण सहित तीन बड़ी जनसभा भी करेंगे. प्रधानमंत्री का 2 दिनों का कार्यक्रम है।

 

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading