काराकाट पर्चा दाखिल करने से पहले से मंदिर पहुंचे पवन सिंह, भोलेनाथ के दर्शन कर लिया आशीर्वाद

काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह आज नामांकन दाखिल करेंगे। इससे पहले वो भक्ति में लीन नजर आए। और बाबा भोलेनाथ के दर्शन किए। और संतों से आशीर्वाद लिया। आज ही पवन सिंह पर्चा दाखिल करेंगे। काराकाट की सीट से पवन सिंह का मुकाबला एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा और महागठबंधन के राजाराम कुशवाहा से है।

Pawan Singh absorbed in devotion before filing the nomination Darshan of  Mahadev contesting elections from Karakat - पर्चा दाखिल करने से पहले भक्ति  में लीन पवन सिंह; महादेव के किए दर्शन, काराकाट

इससे पहले काराकाट में पवन सिंह का रोड शो भी निकला था। जिसमें भारी भीड़ उमड़ी थी, सैकड़ों गाड़ियों का काफिला था। और भारी जनसमर्थन मिला था। इस बार काराकाट की सीट पर पवन सिंह की एंट्री से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। एक तरफ एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा है, तो वहीं महागठबंधन की ओर से (CPIML) के राजाराम सिंह कुशवाहा और खुद निर्दलीय पवन सिंह हैं। पवन सिंह ने कहा कि गायकी में, हीरोगिरी में जनता मालिक थी, और जीवन की तीसरी पारी यानी राजनीति में भी जनता ही मालिक है।

पवन सिंह कह चुके हैं कि वो अपनी मां के आशीर्वाद से चुनावी मैदान में हैं और किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेंगे। पवन सिंह ने बताया कि वो 9 मई को नामांकन करेंगे। बता दें कि पवन सिंह को लेकर कहा जा रहा था कि बीजेपी उन्हें मनाने में लगी है और मनोज तिवारी इसके लिए खुद लगे हैं। इस बीच पवन सिंह ने साफ कह दिया है कि पीछे हटने का सवाल ही नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि विकास के काम पर ध्यान नहीं देंगे तो कब तक मोदी जी के नाम पर जनता वोट देगी।

वहीं दूसरी तरफ उपेंद्र कुशवाहा और राजाराम कुशवाहा दोनों ही अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। उपेंद्र ने दावा करते हुए कहा कि पवन सिंह जमीन पर कहीं नहीं हैं। जमीन पर उनकी कोई चर्चा नहीं है। सिर्फ हवा में उनके भोजपुरी स्टारडम की बात है। वहीं सीपीआई माले के प्रत्याशी राजाराम कुशवाहा भी कह चुके हैं कि जीत के जश्न में पवन सिंह को गाना गाने यहां बुलाया जाएगा। हमको जनता तो कह दी है कि चुनाव में मजाक करने वाला, नाचने और गाने वाला नहीं चाहिए। हमारी जीत होगी। तो ऐसे में देखन होगा कि काराकाट की जनता किस पर दांव खेलते है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading