वाल्मीकिनगर: सीएम नीतीश कुमार का बड़ा दावा, कहा-बिहार के 10 लाख लोगों को देंगे रोजगार

पश्चिमी चंपारण. वाल्मीकिनगर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में जातीय आधारित जनगणना में 94 लाख परिवार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले पाए गए हैं. जातीय आधारित जनगणना में मिली जानकारी के मुताबिक सरकार उनके उत्थान के लिए काम कर रही है. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के 10 लाख नए लोगों को रोजगार दिया जाएगा. हर वर्ग को उसकी संख्या के हिसाब से आरक्षण का लाभ देने की तैयारी है. नीतीश कुमार ने बगहा को राजस्व जिला बनाने का इशारा करते हुए कहा कि बिहार के कई इलाकों पर काम चल रहा है. जल्द ही सरकार इसके लिए बड़ा निर्णय लेगी.बिहारः वाल्मीकि नगर में थारू के तीन लाख वोट, तीन विधानसभा सीटों पर है असर -  bihar assembly election 2020 nitish kumar tharu tribal reservation  valmikinagar region - AajTakवाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के रूपही मे एनडीए गठबंधन के जेडीयू उम्मीदवार सुनील कुमार के पक्ष मे चुनावी सभा को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संबोधित किया. सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि जातीय आधारित गणना का विरोध करने वाले आज पिछड़ों के आरक्षण की बात करते हैं. सीएम नीतीश कुमार ने जीविका और महिला आरक्षण का उदाहरण देते हुए कहा कि बिहार की योजनाएं देशभर में नजीर पेश करती है.

2 बार साथ गए लेकिन फिर गड़बड़ किया

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अब हर हाल मे एनडीए के साथ रहेंगे. कहीं नहीं जाएंगे. नीतीश कुमार ने कहा कि दो बार साथ रहने की कोशिश की, लेकिन वे लोग गड़बड़ करने लगे. इसलिए उन लोगों को मैंने भगा दिया. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने एनडीए प्रत्याशी सुनील कुमार को जिताने का अपील की. नीतीश कुमार ने बगहा सहित बिहार के नए इलाकों को जिला बनाने का भी बात कही. नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक वोटरों को आह्वान करते हुए कहा कि बिहार में जितना कम अल्पसंख्यक समाज के लिए किया गया उतना काम पहले किसी ने नहीं किया. कार्यक्रम में जदयू के राज्यसभा सांसद संजय झा, बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी के साथ ही एनडीए के तमाम नेता मौजूद थे.

    

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading