लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर 5वें चरण की वोटिंग 20 मई को होनी है, जिसके चुनाव प्रचार का शोर आज थम गया है. 5वें चरण के तहत सोमवार 20 मई को 49 सीटों पर मतदान होगा जिसमे बिहार की पांच सीटें भी शामिल हैं. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी दलों ने अपने अपने उम्मीदवारों के लिए पूरी ताकत झोंक दी है.
मुजफ्फरपुर से NDA प्रत्याशी डॉ. राजभूषण निषाद के समर्थन में पंचायती राज मंत्री और भाजपा के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने रोड शो किया जो कंपनी बाग स्थित मुजफ्फरपुर क्लब से प्रारम्भ होकर बाबा गरीबनाथ मंदिर, सरैयागंज टावर, सोनारपट्टी होते हुए कल्याणी चौक पर समाप्त हो गया.

रोड शो के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था को सँभालने में पुलिस प्रशासन मुस्तैद था, पर भीड़ की अधिकता से व्यवस्था चरमरा गयी. हजारों की संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता, भाजपा नेत्री के साथ साथ अपार जन समर्थन देखने को मिला जो हाथों में बीजेपी का झंडा थामे जमकर नारे लगा रहे थे.

मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि-“पूरा शहर भगवामय हो गया है, पिछली बार बिहार में NDA को 39 सीटें मिली थी, पर इस बार 40 की 40 सीटें NDA को मिलनी तय है. प्रदेश मंत्री राजेश वर्मा ने कहा की इस अपार जनसमर्थन अपने आप में यह साबित करता है की सोमवार को पूरा शहर NDA को एकतरफा वोट करने जा रहा है.



