बिहार : सारण से भाजपा के राजीव प्रताप रूडी तो राजद से लालू यदाव की बेटी रोहिणी आचार्य मैदान में हैं। वहीं, हाजीपुर से लोजपा (रामविलास) के चिराग पासवान तो राजद के शिवचंद्र राम ताल ठोक रहे हैं। मुजफ्फरपुर में भाजपा से डॉ राजभूषण चैधरी और कांग्रेस से अजय निषाद हैं। सीतामढ़ी में राजद प्रत्याशी डॉ.अर्जुन राय और जदयू के देवेश चंद्र ठाकुर के बीच मुकाबला होगा। मधुबनी में भाजपा के अशोक कुमार यादव और राजद के मो. अली अशरफ फातमी पर नजर बनी रहेगी।
सीतामढ़ी में मतदान
सीतामढ़ी में लोकसभा चुनाव के लिए अभी तक 10 प्रतिशत से अधिक मतदान होने की सूचना है। सुबह नौ बजे तक सुरसंड में 13 प्रतिशत, बथनाहा 2.63 परिहार 9.63, बाजपट्टी में 12.66 सीतामढ़ी 9.45, रुन्नीसैदपुर 9.43 कुल 9.46 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।

मधुबनी में सुबह 9 बजे तक 9.11 प्रतिशत मतदान
मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में सुबह 9बजे तक कुल 9.11 प्रतिशत मतदान हुआ है।
हरलाखी: 8.25 प्रतिशत
बेनीपट्टी: 12.20 प्रतिशत
बिस्फी: 10.72 प्रतिशत
मधुबनी: 7.45 प्रतिशत
केवटी: 8.00 प्रतिशत
जाले: 8.15 प्रतिशत

हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में सुबह नौ बजे तक 8 प्रतिशत मतदान
हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में सुबह नौ बजे तक 8 प्रतिशत मतदान हुआ है।
मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट
मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट की बोचहां विधानसभा के बूथ नंबर 127 पर मतदान के लिए लगी लंबी कतार। यहां मतदान शुरू हो गया है। 26 उम्मीदवार मैदान में हैं।
