बिहार की राजनीति में इस समय संविधान और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे जोर-शोर से उठ रहे हैं. आरजेडी लगातार अपने सभा में संविधान बचाने की बात कर रही है और बीजेपी पर गंभीर आरोप भी लगा रही है कि, ‘वे संविधान को खत्म कर नया संविधान बनाना चाहते हैं.’ अब इन आरोपों के बीच, जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने बुधवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला हैं. बता दें कि नीरज कुमार ने लालू यादव की संपत्ति को लेकर नया कानून बनाने का ऐलान कर दिया है, जिससे बिहार की राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है. नीरज कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा, ”लालू यादव ने भ्रष्टाचार के माध्यम से अपार संपत्ति अर्जित की है, जिसे जब्त करने के लिए एक नया कानून लाया जाएगा.” उनका यह भी दावा है कि इस कदम से राज्य में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा और जनता का विश्वास बढ़ेगा.
परिवारवाद को लेकर लालू यादव पर हमला
आपको बता दें कि नीरज कुमार ने कहा है कि, ”माननीय सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव जी डॉ. भीमराव अंबेडकर के संविधान पर तो कहीं से कोई भी खतरा नहीं है. हां आरक्षण पर खतरा है, पारिवारिक राजनीति के आरक्षण पर खतरा है.
नीरज कुमार ने तेजस्वी पर भी किया हमला
वहीं तेजस्वी यादव पर भी नीरज कुमार ने आरोप लगाते हुए आगे कहा, ”आरजेडी केवल संविधान की रक्षा की बात कहती है, लेकिन वास्तविकता में वे भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं. उन्होंने आगे तेजस्वी यादव से सवाल किया कि क्या वे अपने पिता की अवैध संपत्ति को लेकर कोई जवाब देंगे.
केवल पटना शहर में है 41 बीघा जमीन’ – नीरज कुमार
आगे जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, आपने अकेले 41 बीघा जमीन केवल पटना शहर में बनाया है. हमलोग नया कानून बनाकर आपकी संपत्ति को जब्त करेंगे. परिवारवाद का घिनौना स्वरूप जिसके परिवार का 6 लोग राजनीति के कगार में खड़े हैं. बहरहाल, इस बयान ने बिहार के राजनीतिक माहौल को और गरमा दिया है, जहां एक तरफ आरजेडी संविधान की रक्षा की बात कर रही है, वहीं दूसरी ओर जेडीयू भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने की घोषणा कर रही है. ऐसे में लोकसभा के आखिरी चरण के मतदान के बाद नतीजे और भी दिलचस्प हो सकते हैं.







