पटना: पश्चिम चंपारण सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार संजय जायसवालने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने इंडिया गठबंधन की सरकार बनने और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पलटने की संभावना जताई थी. बीजेपी नेता ने कहा कि 4 जून के बाद तेजस्वी यादव भारत में रहेंगे या छुट्टी मनाने सिंगापुर चले जाएंगे, वह इस बात की चिंता करें. इसके साथ ही जायसवाल ने कहा कि जो स्थिति अभी है, उसके बाद रिजल्ट देखकर सचमुच में उनको अस्पताल की जरूरत पड़ेगी.
संजय जायसवाल का तेजस्वी पर हमला
वहीं, पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव की ओर से योगी आदित्यनाथ को लेकर दिए बयान पर भी संजय जायसवाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से अपहरणकर्ताओं और हत्यारों को राष्ट्रीय जनता दल सहयोग करता रही है, वैसे में योगी आदित्यनाथ को ये लोग कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं. योगी से तो अपराधी खौफ खाते हैं.
पीएम मोदी गरीबों के मसीहा
इस दौरान संजय जायसवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी गरीबों के सही मायने में मसीहा हैं लेकिन ये लोग (आरजेडी) तो सनातन संस्कृति का अपमान करते हैं और बकवास बातें करते हैं. यही वजह है कि बिहार के लोगों ने इन लोगों को चुनाव में खारिज कर दिया है. देश में तीसरी बार भी भारी बहुमत से एनडीए की सरकार बनने जा रही है.








