दिल्ली पहुंचते ही नीतीश कुमार का बड़ा बयान, चुनाव के नतीजों के बाद दी पहली प्रतिक्रिया

पटना. देश की सियासत में फिलहाल नीतीश कुमार बड़ी चर्चा का विषय बने हुए हैं. देशभर की नजरें नीतीश कुमार पर टिकी हैं. वहीं देश में मची सियासी हलचल के बीच सीएम नीतीश कुमार दिल्ली पहुंच गए हैं. वहीं दिल्ली पहुंचते ही नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है. नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार तो बनेगी ही, सरकार तो बनेगी ही. नीतीश कुमार दिल्ली एयरपोर्ट से सीधे अपने आवास के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं एनडीए की बैठक में जाने से पहले जेडीयू सांसद संजय झा ने कहा कि हम एनडीए के साथ है और आज बैठक में नीतीश जी जायेंगे. इंडिया गठबंधन के साथ बातचीत पर कहा ये अफवाह है हम पूरी तरह से एनडीए के साथ है. इंडिया गठबंधन से हमारी कोई बातचीत नहीं है.

Nitish Kumar can take big decision after 4 June Tejashwi Yadav new claim  creates stir in Bihar Politics - 4 जून के बाद बड़ा फैसला ले सकते हैं नीतीश  कुमार, तेजस्वी यादववहीं तेजस्वी यादव भी दिल्ली पहुंच गए हैं. तेजस्वी यादव ने भी दिल्ली पहुंचते ही बड़ा बयान देते हुए कहा कि देखिए आज की बैठक में क्या होता है? वहीं नीतीश कुमार के साथ दिल्ली आने पर कहा दुआ सलाम हुई और क्या बात हुई ? धैर्य रखिए, देखिए क्या होता है, देखते रहिए इंतजार कीजिए. वहीं इसके तेजस्वी दिल्ली एयरपोर्ट से अपने आवास रवाना हो गए. तेजस्वी दिल्ली एयरपोर्ट से अपने आवास रवाना हो गए.

इसी बीच सूत्रों के हवाले से खबर सामने आ रही है कि सीएम नीतीश कुमार आज ही राष्ट्रपति को अपना समर्थन पत्र सौंपेंगे. जेडीयू सूत्रों के अनुसार नीतीश कुमार आज ही पीएम मोदी के समर्थन में राष्ट्रपति को अपना पत्र सौंपने वाले हैं. नीतीश कुमार के दिल्ली रवाना होने से पहले बिहार समेत पूरे देश की सियासत में उनकी चर्चा तेज हो गयी है. दरअसल नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने लोकसभा चुनाव में 12 सीटें जीती हैं. इसके बाद से सियासी गलियारे में नीतीश कुमार की चर्चा बढ़ गयी है. अब नीतीश कुमार सोशल साइट X पर ट्रेंड करने लगे हैं.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading