संसद में अपनी हीरोइन को देख….कुछ यूं मुस्कुराए चिराग पासवान

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद शुक्रवार को पुरानी संसद में एनडीए की बैठक हुई, जिसमें बीजेपी के सांसद, घटक दलों के सांसद और प्रमुखों के साथ-साथ भाजपा शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री मौजूद रहे. इस दौरान सभी ने एक-दूसरे से मुलाकात की. लेकिन इस मुलाकातों के दौर में एक तस्वीर जो सामने आई, वो बेहद खास थी. दरअसल, ये तस्वीर बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से सांसद कंगना रनौट और लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख व हाजीपुर लोकसभा सीट से सांसद चिराग पासवान की है.

Kangana Ranaut and Chirag Paswan | MP Chirag Paswan and Kangana Ranaut did  a film together and it was a box office disaster dgtl - Anandabazar

बता दें कि चिराग पासवान ने बॉलीवुड में भी हाथ अजमाया था. चिराग पासवान ने एक ही फिल्म की थी और यही उनकी पहली फिल्म थी. इस फिल्म में चिराग पासवान के अपोजिट उस वक्त न्यू कमर्स के तौर पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में एंट्री लेने वालीं कंगना रनौट थीं. फिल्म का नाम था ‘मिले ना मिले हम…’ इस फिल्म में कंगना, चिराग के अलावा पूनम ढिल्लों, सागरिका घटगे, कबीर बेदी, नीरु बाजवा, दलीप ताहिल, सुरेश मेनन, कुणाल कुमार ने भी अलग-अलग भूमिका अदा की थी.

हाल ही में चिराग पासवान का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. वीडियो में चिराग ‘आप की अदालत’ कार्यक्रम में कुर्सी पर बैठे हुए हैं. इस दौरान उनसे सवाल किया गया कि कंगना रनौत पसंद नहीं आईं या फिर फिल्म करियर पसंद नहीं आया? इस पर जवाब देते हुए चिराग पासवान ने कहा, ‘लोगों को हम दोनों एक साथ पसंद नहीं आए. लेकिन अब हम दोनों एक साथ पार्लियामेंट में आने वाले हैं.’ चिराग का यह जवाब खूब वायरल हुआ था.

बता दें कि मंडी लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार कंगना रनौत को 5 लाख 37 हजार 22 वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह को 4 लाख 62 हजार 267 वोट मिले थे. कंगना ने मंडी लोकसभा सीट पर करीब 75 हजार वोटों से जीत हासिल की. वहीं बिहार के हाजीपुर लोकसभा सीट से चिराग पासवान को 6 लाख 15 हजार 718 वोट मिले थे. वहीं राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार शिव चंद्र राम को 4 लाख 45 हजार 613 वोट मिले थे. चिराग पासवान ने हाजीपुर लोकसभा सीट पर करीब 1 लाख 70 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल की.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading