नई दिल्ली: नितीश कुमार ने नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव का समर्थन किया है. एनडीए की संसदीय दल के नेता चुने के लिए चल रही बैठक में नीतीश कुमार के भाषणों ने पूरे हॉल को ठहाकों से भर दिया है. हम सब नरेंद्र मोदी के साथ रहेंगे. जो कुछ भी करेंगे अच्छा ही करेंगे. नरेंद्र मोदी ने देश का काफी विकास किया है. बिहार अभी बचा हुआ है. उसका भी हो ही जाएगा. नीतीश कुमार के इस भाषण के बाद पूरा हॉल ठहाकों से भर गया. नरेंद्र मोदी भी हंसते हुए नजर आए.

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद सरकार बनाने की तैयारी जोरों पर है. शुक्रवार को सुबह से ही एनडीए संसदीय दल की बैठक जारी है. यहां नरेंद्र मोदी समेत देशभर के बड़े नेता पहुंचे हैं. अमित शाह ने बैठक में एनडीए के नेता के लिए नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा है. इससे पहले राजनाथ सिंह ने भी नरेंद्र मोदी को एनडीए का नेता बनाने का प्रस्ताव रखा. अमित शाह ने नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि ये एक ऐतिहासिक फैसला है.

देश में 60 साल बाद दूसरी बार ऐसा होगा कि नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. अमित शाह ने सभी का धन्यवाद दिया. नितिन गडकरी ने भी नरेंद्र मोदी की तारीफ करने से अपने प्रस्ताव की शुरुआत की. गडकरी ने कहा कि ‘भारत ने नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में सर्वांगीण विकास किया है. नरेंद्र मोदी जी देश के जुझारू प्रधानमंत्री रहे हैं और इन्होंने देश की प्रगति के लिए तन्मयता से काम किया है. गडकरी ने नरेंद्र मोदी के नाम का संसदीय दल का नेता चुने जाने का प्रस्ताव दिया’. चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री ने बिना रुके दिन-रात काम किया है. उनके नेतृत्व में भारत ने प्रगति की है. साथ ही नरेंद्र मोदी ने लोगों के दिलों में जगह बनाई. पब्लिक रेटिंग में नरेंद्र मोदी नंबर-1 रहे. मैंने राजनीति में एक लंबा समय बिताया है और इस दौरान हजारों प्रभावित लोगों से मिला हूं. लेकिन पहली बार नरेंद्र मोदी जैसे शक्तिशाली नेता मिले हैं.

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनी है. भारत आगे भी दुनिया की पहली सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के सपने देख रहा है. ये सब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संभव हो पाया है. मुझे विश्वास है कि एनडीए के नेतृत्व में देश प्रगति की ओर जा रहा है. मैंने बहुत सरकारें देखी हैं, लेकिन हम सबसे अच्छा करेंगे. नरेंद्र मोदी के पास एक विजन है और उसको एक्जीक्यूट करना भी जानते हैं. नरेंद्र मोदी इस देश के सबसे अच्छे नेता हैं. मैं नरेंद्र मोदी के नाम का नेता चुनने का प्रस्ताव में रखता हूं. भारत एक नई दिशा में कदम बढ़ा रहा है. भारत आने वाले समय में दुनिया की सबसे बड़ी महाशक्ति बनने वाला है. नरेंद्र मोदी के विजन से भी भारत प्रगति कर रहा है.’










