मुजफ्फरपुर समाहरणालय स्थित अनशन स्थल पर तीसरे दिन छह सूत्री मांगों को लेकर अनशनकारी संतोष कुमार ठाकुर जिला अध्यक्ष ,ग्राम विचार मंच, मुजफ्फरपुर एवं चार सूत्री मांगों को लेकर अखिल भारतीय अपराध विरोधी मोर्चा के राजकुमार सहनी के समर्थन में आएं सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान के संयोजक कठपुतली कलाकार सुनील सरला।

जहां उन्होंने बताया कि पिछले तीन दिनों से लगातार अनसनकारी गांधीवादी तरीके से अनशन पर बैठे हुए हैं। लेकिन जिला प्रशासन ने अबतक मौन धारण कर रखा है। प्रशासन तक अपनी बात अखबार, डिजिटल मिडिया के माध्यम से पहुंचाने की भी कोशिश की गई है। लेकिन भ्रष्ट आचरण वाले अधिकारी पर कारवाई करने के बदले जिला प्रशासन ने चुप्पी साध लिया है ।

अनशनकारियों की मांग है कि जिलाधिकारी जल्द से जल्द दोषी पदाधिकारी एवं मुशहरी थाना प्रभारी को निलंबित कर उचित करवाई करें। साथ ही अनसनकारी संतोष कुमार ठाकुर एवं राजकुमार सहनी को न्याय दिलाने का कार्य करें।




