मुजफ्फरपुर में एक प्रयास मंच के द्वारा राजकीय मारवाड़ी मध्य विद्यालय पुरानी बाजार में निशुल्क कांवरिया सेवा शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में कांवरियों के लिए प्राथमिक उपचार ,बिस्किट, चॉकलेट ,लस्सी, फल आदि की व्यवस्था की गई थी। वहीं मंच के संस्थापक संजय रजक ने कहा कि सावन महीना भगवान शंकर का प्रिय महीना माना जाता है।

ऐसे में अपने शहर मुजफ्फरपुर में उत्तर बिहार का देवघर कहे जाने वाले बाबा गरीबनाथ की भक्तों पर अलग ही कृपा बनी रहती है। जो भी बाबा के दरबार में जाते हैं वह खाली नहीं लौटते। तभी तो भक्त सैकड़ों किलोमीटर दूर पहलेजा घाट से जलबोझी कर पैदल यात्रा करके बाबा गरीबनाथ पर जलाभिषेक करते है।

ऐसे में इन कावंरिया की सेवा करना मानो स्वयं भगवान शंकर की सेवा करना है। इस शिविर में राजकीय मारवाड़ी मध्य विद्यालय प्रधानाध्यापिका रेनू श्रीवास्तव ,शिक्षा सेवक राजेश रजक , रिशु, धीरज, विक्रम, अंकुर, आयुष राज, शिवम सहित संजय रजक उपस्थित रहें।







