दरभंगा: होटलों में मानक के अनुरूप खाना न मिलने की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है. अब होटलों में बासी या खराब खाना परोसे जाने पर ग्राहक अपनी शिकायत दर्ज कराकर दोषी होटल मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करवा सकते हैं. फूड इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिन्हा ने बताया कि दरभंगा जिले में खाने की गुणवत्ता की जांच के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. अगर कोई होटल मानकों के अनुसार खाना नहीं परोसता है, तो ग्राहक 89 87259761 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

शिकायत मिलने पर विभाग द्वारा होटल के खाने की जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. फूड इंस्पेक्टर ने यह भी कहा कि अगर किसी व्यक्ति की मौत खराब खाने के कारण होती है, तो होटल मालिक को आजीवन कारावास की सजा हो सकती है. अगर व्यक्ति की जान बच जाती है, तो ₹1,00,000 का आर्थिक दंड लगाया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने होटल मालिकों को सलाह दी कि वे खाने को सही तापमान पर रखें, क्योंकि अधिक गर्मी से खाना जल्दी खराब हो जाता है और उसमें बैक्टीरिया पनप सकते हैं.

ग्राहक कर सकते हैं तुरंत शिकायत
यदि किसी होटल में आपको बासी या खराब खाना परोसा जाता है, तो तुरंत विभाग को इसकी शिकायत करें. आपकी शिकायत पर फूड इंस्पेक्टर द्वारा मामले की जांच की जाएगी और दोषी होटल मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जांच के दौरान फूड आइटम्स को लैब में टेस्ट करने के लिए भी भेजा जाएगा. यह कदम दरभंगा जिले में खाने की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए उठाया गया है, ताकि आम जनता को सुरक्षित और स्वच्छ भोजन मिल सके.
