गोपालगंज: बाल्मिकी नगर बैराज से गंडक नदी में छोड़े गए भारी मात्रा में पानी अब दियारा इलाके में फैलने लगा है। ऐसे में तटबंध के अंदर बसे जिले के छः प्रखंड के 42 पंचायत के लोगो की मुश्किल बढ़ने लगी है। दियारा इलाके में देर रात से पानी फैलना शुरू हुआ है और लगातार बढ़ता जा रहा है जिसके कारण दियारावासी पलायन करने को मजबूर है। वहीं मुख्य सड़कों पर तीन फीट पानी का बहाव होने के कारण आवागमन भी प्रभावित हुआ है।

दरअसल नेपाल के तराई इलाको में हो रही बारिश ने जिले के दियारा इलाके के लोगो की मुश्किलें बढ़ा दी है। जिससे जिले के छः प्रखंड के निचले इलाके में रहने वाले लोग बाढ़ के पानी से घिर गए है। साथ ही बाढ़ के पानी से गन्ना, धान, मक्का समेत कई फसल डूब गए है।

ऐसे में बात करे सदर प्रखंड के जगीरी टोला पंचायत के राम नगर गांव की तो यहां कई गांव को जोड़ने वाली सड़क पर बाढ़ का पानी पूरी तरह से फैल चुका है। कई लोगो के घरों में पानी भी प्रवेश कर चुका है। इसी पानी के बीच छोटे छोटे बच्चे हो वृद्ध हो या फिर महिला सभी अपने जीविकोपार्जन, स्कूल या फिर रोजमर्रा काम के लिए जान जोखिम में डाल कर आवागमन कर रहे।

रामनगर का प्लस-टू विद्यालय, मध्य विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र बाढ़ के पानी से घिर चुका है। स्थानीय लोगो ने बताया की प्रशासन की ओर से इस इलाके में पीड़ितों के लिए कोई मदद नहीं पहुंची है। साथ ही तटबंध के अंदर बने सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है।

वैसे विद्यालय, जो बाढ़ से प्रभावित हो सकते हैं, उन स्कूलों के अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों को भी बंद रखने का निर्देश दिया गया है। छह प्रखंडों की 42 पंचायतों में गंडक नदी के तटबंध के अंदर कई विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र के अलावा शैक्षणिक संस्थान चलते हैं।

