मुजफ्फरपुर के बैरिया गोलंबर स्थित माँ दुर्गा मंदिर में शस्त्र पूजन हिंदूवादी संगठनों द्वारा शास्त्र पूजन के दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरुषों को तलवार बाँटकर सनातन संस्कृति के विरासत को बचाएं रखने के लिए जरूरी बताया है।

इस दौरान जय श्री राम, जय मां भवानी के नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा।


हिंदूवादी संगठन के युवा नेता वैभव मिश्रा, चंद्रकिशोर परासर, हरिमोहन चौधरी सहित काफी संख्या में हिंदूवादी संगठन के नेता मौजूद रहे।


नेताओ ने बताया कि सनातन परंपरा की रक्षा के लिए शास्त्र और शस्त्र दोनों जरूरी है, दशहरे पर शस्त्र पूजन करना केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि यह हमारी सुरक्षा और शक्ति का प्रतीक है।


यह पूजा आत्मविश्वास, साहस, और दुश्मनों पर विजय प्राप्त करने की शक्ति प्रदान करती है।


