प्रगति यात्रा के दौरान वैशाली के बेलसर पहुंचे सीएम नीतीश। जहां उन्होंने योजनाओं का जायजा लिया और जीविका दीदी से मुलाकात की। साथ ही नीतीश कुमार ने महा गठबंधन में स्वागत वाले लालू प्रसाद यादव के बयान को लेकर कहा कि अटल जी ने बहुत सम्मान दिया है।


एनडीए में जो सम्मान मिला उसके बाद वापस जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता है। इस दौरान उन्होंने 350 योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया। जिसकी लागत करीब 278 करोड़ रुपए बताई जा रही है।


सर्वप्रथम सीएम नीतीश नगवां गांव पहुंचे। जहां उन्होंने जलजीवन हरियाली अभियान के तहत बने तालाब सौंदर्याकरण का लोकार्पण किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने मनरेगा भवन, डब्ल्यूपीयू भवन, विवो बिल्डिंग और PSS का शिलान्यास किया। इसके अतिरिक्त, जिले के विभिन्न विभागों की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया।

