पटना: राजधानी पटना में कोहरे की वजह से लगातार फ्लाइट और ट्रेन को विलंब से परिचालित किया जा रहा है. पटना जंक्शन पर आने वाली ट्रेन राजधानी 9 घंटे विलंब से पहुंची है. वही संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 8 घंटे विलंब से पटना जंक्शन से रवाना की गई है. कोहरे की वजह से अधिकतर ट्रेनें घंटों विलंब चल रही है.

कई ट्रेनों पर कोहरे का कहर
राजधानी एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति के सहित गरीब रथ, आनंद विहार मालदा टाउन एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, कोटा पटना एक्सप्रेस, पंजाब मेल, हावड़ा पटना वंदे भारत ट्रेन भी विलंब से परिचालित की जा रही है.

कई घंटे लेट चल रही है ट्रेनें
गरीब रथ 12 घंटे लेट है, वहीं आनंद विहार मालदा टाउन एक्सप्रेस 4 घंटे विलंब से चल रही है. ब्रह्मपुत्र मेल भी 4 घंटा विलंब से चल रही है. वहीं हावड़ा पटना स्पेशल ट्रेन को 3 घंटा और फरक्का एक्सप्रेस को 2 घंटे विलंब से परिचालित किया जा रहा है.

हवाई उड़ान पर भी लगा ब्रेक
बता दें कि कोहरे का असर विमान परिचालन पर भी देखने को मिल रहा है. बीते कल पटना एयरपोर्ट पर आने वाली पांच फ्लाइट को रद्द किया गया, वहीं 12 फ्लाइट विलंब से पहुंची है. उधर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कहा है कि यात्री अपने मोबाइल पर मैसेज देखकर ही एयरपोर्ट को निकले. लगातार यह चौथा दिन है जब कुहरे की वजह से पटना एयरपोर्ट पर विमान विलंब से परिचायित किया जा रहा है.


ये फ्लाइट हुई रद्द
आज भी सुबह 10:00 बजे पटना एयरपोर्ट पर दिल्ली से आने वाले इंडिगो के विमान को रद्द किया गया है. निश्चित तौर पर रनवे पर विजिबिलिटी कम होने के कारण जो स्थिति बनी हुई है, उसकी वजह से कई फ्लाइट को रद्द किया जा सकता है. एयरपोर्ट के रनवे पर विजिबिलिटी 500 मीटर से कम होने के बाद विमान के परिचालन पर इसका असर दिखने लगता है.
