सासाराम. बिहार के रोहतास जिले में सोमवार को एक सड़क हादसे में स्कूल से लौट रहे 5 बच्चे घायल हो गए। घटना दरिगांव थाना क्षेत्र के एनएच-2 की है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।
2 छात्रों की हालत गंभीर
बताया जा रहा है कि नेशनल हाइवे पर सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर ने ट्रक को टक्कर मार दी। हादसे में 2 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। मिथिलेश और चंदन को वाराणसी रेफर कर दिया गया है। 4 लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों ट्रकों को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।