बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने कीट संग्राहक पद के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चालू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (btsc.bihar.gov.in) के माध्यम से 5 मार्च 2025 तक आवेदन पूरा कर सकते हैं।
बिहार तकनीकी सेवा आयोग कीट संग्रहकर्ता के लिए कुल 53 रिक्तियों को भरेगा, जिसमें अनारक्षित के लिए 18, ईडब्ल्यूएस के लिए 5 और एससी उम्मीदवारों के लिए 10 रिक्तियां शामिल है।
पात्रता मानदंड
कीट संग्रहकर्ता पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का कक्षा 12वीं विज्ञान विषय के साथ पास होना जरूरी है। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
आवेदन के दौरान आरक्षित/बीसी/ईबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 600 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि अन्य सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 150 रुपये का भुगतान करना होगा। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन भुगतान गेटवे के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

परीक्षा पैटर्न
बिहार विधालय परीक्षा समिति द्वारा निर्धारित इन्टरमीडिएट (विज्ञान) स्तरीय पाठ्यक्रम के आधार पर प्रश्न पूछे जाएगें। प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्न-पत्र में कुल 100 प्रश्न होंगे, सभी प्रश्न बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकृति के होंगे। परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी और कुल अंक 100 होंगे। परीक्षा में इन्टरमीडिएट (विज्ञान) स्तर तक के प्रश्न होंगे, जिसमें 50 प्रश्न जीव विज्ञान से संबंधित होंगे। प्रश्न-पत्र हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषा में होंगे।
परीक्षा एक से अधिक पालियों में कंप्यूटर आधारित होगा और एक से अधिक पालियों में परीक्षा आयोजित किए जाने के कारण परीक्षा परिणाम सामान्यीकरण (Normalization) की प्रक्रिया अपनाते हुए तैयार किया जाएगा।
कैसे होगा चयन
परीक्षा एक से अधिक पालियों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन (Negative Marking) लागू है। प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 1 अंक दिए जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 का नकारात्मक अंकन होगा। उक्त परीक्षा के आधार पर सामान्यीकरण (Normalization) की प्रक्रिया अपनाते हुए रिजल्ट घोषित किया जाएगा। सामान्यीकरण (Normalization) के बाद प्राप्त अंक के आधार पर मेधासूची तैयार किया जाएगा।
परीक्षा पास करने के लिए निर्धारित अंक
परीक्षा में सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 40%, पिछड़ा वर्ग को 36.5%, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग को 34% और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, महिला उम्मीदवारों को परीक्षा पास करने के लिए 32% अंक लाना जरूरी है।