बिहार के नालंदा में जेडीयू नेता रिशु कुमार पर गलत ढंग से क्रिमिनल कंट्रोल एक्ट (CCA) की कार्रवाई करना नालंदा जिलाधिकारी (DM) शशांक शुभंकर को भारी पड़ गया है. अदालत के आदेश के बाद उन्हें 5000 रुपये का चेक भेजना पड़ा.

नालंदा DM को भरना पड़ा जुर्माना : दरअसल, सीसीए कार्रवाई के फौरन बाद जेडीयू नेता रिशु कुमार ने डीएम के आदेश को पटना उच्च न्यायालय में चुनौती दिया था. जिसके महज 7 दिनों के भीतर ही DM के आदेश के विरुद्ध न्यायालय ने रोक लगा दी थी. इसके बाद में सुनवाई के दरम्यान पटना उच्च न्यायालय ने नालंदा जिलाधिकारी के रिशु कुमार पर लगाए सीसीए को गलत ठहराते हुए उसे रद्द करते हुए न्यायालय ने डीएम को जुर्माने के तौर पर 5000 रुपए देने का निर्देश दिया था.

14 फरवरी थी अंतिम तारीख : हालांकि, निर्धारित अवधि बीत जाने के बाद भी डीएम द्वारा न्यायालय के आदेश का पालन नहीं किया गया. जिससे बाध्य होकर जेडीयू नेता रिशु कुमार को डीएम के विरुद्ध अवमानना वाद दाखिल करना पड़ा.

जिसमें फिर से डीएम को पटना उच्च न्यायालय द्वारा निर्देश मिला कि 14 फरवरी के पहले 5000 रुपए रिशु कुमार को दें, अन्यथा अवमानना कि कार्रवाई शुरू की जाएगी.

भगवान के घर देर है, अंधेर नहीं! : पटना उच्च न्यायालय के आदेश के बाद आखिरकार डीएम ने रिशु कुमार को 5000 रुपए का चेक घर पर सरकारी कर्मी द्वारा भिजवाया और हस्ताक्षर के तौर पर अवगत कराया.

इस दौरान रिशु कुमार ने कहा कि, ”भगवान के घर देर है, अंधेर नहीं! किसी भी अन्याय के विरुद्ध हमारी लड़ाई जारी रहेगी. किसी भी ऊंचे पद पर आसीन अधिकारी की तानाशाही और मनमर्जी लोकतंत्र में नहीं चलेगी. इसे रिशु कुमार जैसे युवा ने साबित कर दिखाया है.”