पटना: पश्चिमी विक्षोभ के कारण बिहार का मौसम बदल रहा है. दिन में पछुआ हवा और रात में हल्की सर्दी का अहसास हो रहा है. इसी बीच मौसम विभाग ने आज और कल वज्रपात के साथ बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

इन जिलों में बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 22 और 23 फरवरी को 14 जिलों में बारिश की संभावना है. इसमें सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया, सहरसा, खगड़िया, कटिहार, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई, नवादा और गया शामिल है. इन जिलों में 26 से 50 प्रतिशत बारिश की संभावना है.

अगले 7 दिन कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों तक मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. इसमें 23 फरवरी के बाद बारिश को लेकर कोई अलर्ट नहीं है. 23 से 28 फरवरी तक मौसम विभाग ने राज्य में ड्राई डे की संभावना जतायी है.

कैसा रहा बिहार का तापमान
बिहार में जैसे जैसे मार्च नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. न्यूनतम तापमान की बात करें तो सहरसा के अगवानपुर में सबसे कम 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वाल्मीकिनगर, मधुबनी, दरभंगा, सासाराम, बांका में न्यूनतम तापमान में कमी आयी. अन्य जिलों में बढ़ोतरी दर्ज की गयी.
अधिकतम तापमान
पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट देखें तो अधिकतम तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. मधुबनी में सबसे अधिक 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि कुछ जिलों में थोड़ी कमी भी देखने को मिली. इसमें गोपालगंज, मोतिहारी, सीतामढ़ी, भागलपुर, जमुई और बांका शामिल है. इसके अलावे अन्य जिलों में बढ़ोतरी हुई. सबसे ज्यादा मधुबनी में 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई.

बारिश का कैसा होगा असर
अगर आज और कल बारिश होती है तो ऐसे में गेहूं की फसल को नुकसान हो सकता है. बारिश के बाद हवा चली तो पौधा सकता है. पौधे में बाली तैयार होने को हो. मार्च महीने के अंतिम सप्ताह से फसल की कटाई भी शुरू हो जाती है. अगर फसल गिर गया तो गेहूं के दाने खराब होने की संभावना बढ़ जाती है.