
MUZAFFARPUR : मुज़फ्फरपुर के एसएसपी मनोज कुमार की पहल से कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत “पुलिस पाठशाला” की शुरुआत जिले में हुई है। आज एलएस कॉलेज के प्रांगण में मुजफ्फरपुर कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत पुलिस पाठशाला कक्षा की शुरुआत एसएसपी मनोज कुमार, सिटी एसपी राकेश कुमार, बिहार यूनिवर्सिटी के कुलपति, एलएस कॉलेज के प्राचार्य, डीएसपी मुकुल कुमार, एसडीपीओ सरैया शिवशंकर झा सहित अन्य आलाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.

वर्कशॉप में छात्र-छात्राओं को व्हाट्सअप द्वारा ग्रुप में एक लिंक डालकर प्रश्न किया गया. जिसका उत्तर देने का समय पांच मिनट रखा गया था.जिसमे 4 बच्चों को पुरष्कृत किया गया. गौरतलब हो की मुज़फ़्फ़रपुर से पहले एसएसपी मनोज कुमार के द्वारा भागलपुर में भी “पुलिस पाठशाला” का शुरुआत किया गया था. जिससे भागलपुर के छात्र छत्राओं को आज भी लाभ मिल रहा है.

मुज़फ़्फ़रपुर में प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए छात्रों को अब ‘पुलिस पाठशाला’ का लाभ मिलेगा । इस पुलिस पाठशाला में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC), बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC), कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के छात्रों को निशुल्क पढ़ाया जाएगा।

वही साथ ही साथ छात्रों के लिए मार्गदर्शन की व्यवस्था भी रहेगी। पुलिस पाठशाला में प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को विशेष ट्रेंनिंग और अधिकारियों द्वारा प्रैक्टिकल ज्ञान दिया जाएगा।

जिसकी मदद से छात्रों की प्रारंभिक समझ विकसित होगी। प्रतियोगिता के फॉर्म को जिले के सभी थानों में उपलब्ध कराई गई है। पुलिस की यह कदम आर्थिक रूप से कमज़ोर छात्रों का करियर संवारेगी। इससे पहले यह कदम एसएसपी मनोज कुमार जी के द्वारा भागलपुर में शुरू की गयी थी। इससे अनेक छात्र सशक्त व आत्मनिर्भर बने। पुलिस पाठशाला में शामिल होने को इच्छुक छात्र अपने नज़दीकी थाने से संपर्क कर थानों में एक फॉर्म उपलब्ध होगी, जिसे भरकर थाने में जमा कर सकते हैं।
