कॉफी विद करण शो में महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के चलते हार्दिक पंड्या निलंबित कर दिया गया। अब मुंबई के प्रतिष्ठित खार जिमखाना क्लब ने उनकी सदस्यता को रद्द कर दिया है। क्लब के संयुक्त सचिव गौरव कपाड़िया ने कहा, ‘खार जिमखाना क्लब राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को सम्मानजनक रूप से क्लब की सदस्यता देता है, लेकिन हार्दिक पंड्या को लेकर हाल में हुए विवाद के बाद हमने एकमत से उनकी सदस्यता को रद्द करने का फैसला किया है।

इन विवादों के दौरान क्लब की कई महिला सदस्यों ने पांड्या के खिलाफ कार्रवाई करने का मुद्दा उठाया, जिसके कारण मैनेजिंग कमिटी ने एकमत होकर हार्दिक पंड्या से सदस्यता छीनने का फैसला किया। खबरों के मुताबिक एक कॉरपोरेट कंपनी ने भी पंड्या के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर लिया है। इससे पहले यह विवाद बढ़ता देख रेजर जिलेट माक3 ने पांड्या से ब्रांड प्रमोशन न कराने का फैसला किया था। उनके प्रवक्ता ने कहा था, ‘पांड्या का हालिया कमेंट से कंपनी का कोई जुड़ाव नहीं है।

इसके अलावा राहुल जर्मन स्पोर्ट्सवियर ब्रैंड पूमा और फिटनेस स्टार्टअप क्योरफिट के विज्ञापन करते हैं। दोनों से जुड़ी बाकी ब्रैंड्स ने अबतक कोई कार्रवाई नहीं की है।
