मुज़फ़्फ़रपुर। ईद के त्योहार में बस कुछ ही दिन बाकी हैं, और मुजफ्फरपुर के बाजारों में रौनक चरम पर पहुंच गई है। सुबह से देर रात तक बाजारों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। कपड़ों, इत्र, सेवई और टोपी की खरीदारी जोरों पर हो रही है।





शहर में मशहूर पक्की सराय चौक की शीर चाय बनी आकर्षण का केंद्र
रमजान के दौरान इफ्तार के बाद पक्की सराय चौक की शीर चाय पूरे मुजफ्फरपुर में बेहद लोकप्रिय हो गई है। इस खास चाय का स्वाद चखने के लिए लोग दूर-दूर से यहां आते हैं।

शरबत-ए-मोहब्बत और शरबत-ए-बहार की बढ़ी मांग
गर्मी को देखते हुए शरबत-ए-मोहब्बत और शरबत-ए-बहार की भी जबरदस्त मांग देखी जा रही है। दो फलों से तैयार यह जूस शरीर को ठंडा रखने के साथ-साथ थकान और कमजोरी दूर करने में मदद करता है।

सेवई की दुकानों पर उमड़ी भीड़
ईद की तैयारियों में सेवई की खरीदारी सबसे अहम मानी जाती है। पक्की सराय चौक पर तरह-तरह की सेवइयों की दुकानें सजी हुई हैं। स्थानीय विक्रेता मोहम्मद इकबाल उर्फ पल्लू ने बताया कि ईद की सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ लग जाती है। सेवई सिर्फ घर के लिए ही नहीं, बल्कि रिश्तेदारों में बांटने के लिए भी खरीदी जाती है।

गुलजार हुआ पक्की सराय चौक
स्थानीय निवासी अफरीदी रहमान ने बताया कि रमजान के मौके पर हर साल पक्की सराय चौक गुलजार रहता है और इस बार भी बाजारों में जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है।
मुजफ्फरपुर में ईद की तैयारियां पूरे जोश और उत्साह के साथ चल रही हैं, और बाजारों की चहल-पहल इस त्योहार की खुशी को और भी बढ़ा रही है।



