मुजफ्फरपुर, बांद्रा प्रखंड: रिपोर्ट : अमन कुमार “मॉन्टी”
चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर नूनफारा स्थित बाबा लक्ष्मी नारायण मंदिर में हर साल की तरह इस बार भी भव्य पूजा-अर्चना और मेला आयोजन की शुरुआत हो चुकी है। मंदिर प्रांगण में नवयुवक दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में आयोजित नवरात्रि महोत्सव के पहले दिन पंडित अवधेश झा द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ माता रानी का पट खोला गया। पट खुलते ही भक्तों की भारी भीड़ दर्शन के लिए उमड़ पड़ी।

दिनभर मंदिर में मां दुर्गा के जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना रहा। वहीं संध्या आरती के समय बड़ी संख्या में महिलाओं ने दीप प्रज्वलन कर पूजा-अर्चना की। समिति के सदस्य भीड़ नियंत्रण और श्रद्धालुओं की सेवा में लगातार लगे रहे।
हर साल की तरह इस बार भी मंदिर प्रांगण में भव्य मेला आयोजित किया जाएगा, जो स्थानीय लोगों और दूर-दराज से आने वाले भक्तों के लिए आस्था और आनंद का केंद्र बनेगा।

विशेष आकर्षण:
इस बार 7 अप्रैल की संध्या को होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोकप्रिय लोकगायिका डिम्पल भूमि (महुआ टीवी और डीडी बिहार फेम) विशेष प्रस्तुति देंगी। उनका कार्यक्रम श्रद्धालुओं के लिए एक सांस्कृतिक सौगात होगा।


उपस्थित प्रमुख लोग:
इस आयोजन में रौनक कुमार, विक्की झा, अमरनाथ ठाकुर, सुबोध राय, रजनीश कुमार, ऋषिकेश ठाकुर, योगेश कुमार, आशीष, आयुष, रत्नेश झा, सुनील ठाकुर, प्रहलाद कुमार सहित समिति के अन्य सदस्य सक्रिय भूमिका में दिखाई दिए।
नूनफारा का यह धार्मिक आयोजन, आस्था और परंपरा के संगम का प्रतीक है, जो क्षेत्र के सांस्कृतिक गौरव को भी बढ़ावा देता है।





