मुजफ्फरपुर |विश्वविद्यालय सभागार में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने पत्रकारों से संवाद करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में विश्वविद्यालय ने प्रशासनिक, शैक्षिक, अकादमिक, सांस्कृतिक व खेलकूद के क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने कहा कि इन सकारात्मक प्रयासों से छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के मनोबल में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है।

कुलपति ने बताया कि सेमिनार, सिम्पोजियम और वर्कशॉप जैसे आयोजनों ने विश्वविद्यालय क्षेत्र में जागरूकता और बौद्धिक ऊर्जा का संचार किया है। उन्होंने कहा कि जब भी संस्थान प्रगति के पथ पर अग्रसर होता है, तब कुछ नकारात्मक शक्तियाँ दुष्प्रचार और तथ्यहीन सूचनाओं के ज़रिए माहौल बिगाड़ने की कोशिश करती हैं।

उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि, “भ्रष्टाचार और दलालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियानों से ऐसे तत्व बौखलाए हुए हैं और विश्वविद्यालय की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में लगे हैं।”

जातिवाद के आरोपों को किया खारिज
कुलपति ने उन आरोपों को सिरे से खारिज किया जिनमें कहा गया है कि उन्होंने अपने जाति विशेष के कर्मचारियों को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा, “यह आरोप पूरी तरह से निराधार और दुर्भावनापूर्ण है। विश्वविद्यालय में नियुक्तियां वरिष्ठता और अनुभव के आधार पर की गई हैं, न कि जातिगत समीकरणों के आधार पर।”
प्रो. राय ने अंत में कहा कि विश्वविद्यालय सकारात्मक दिशा में लगातार अग्रसर है, और ऐसी नकारात्मक शक्तियाँ कभी भी इसे अपनी राह से भटकाने में सफल नहीं होंगी। उन्होंने मीडिया से अपील की कि वे तथ्यों की पुष्टि करें और सत्य एवं विकासशील कार्यों को प्रमुखता दें।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में विश्वविद्यालय के कई वरिष्ठ पदाधिकारी, संकाय सदस्य और पत्रकार मौजूद थे।




