रिपोर्ट : दीपक कुमार
गायघाट (मुजफ्फरपुर)| शैक्षणिक उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करते हुए शिवदाहा 63 स्थित कोचिंग सेंटर में मैट्रिक परीक्षा 2025 में सर्वोच्च प्रदर्शन करने वाले 32 प्रतिभाशाली छात्रों को मेडल, ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कोचिंग सेंटर के निदेशक विजय कुमार श्रीवास्तव ने छात्रों को पुरस्कृत करते हुए उन्हें जीवन में निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। संस्थान के प्राचार्य दयाशंकर श्रीवास्तव ने भी छात्रों को शुभकामनाएं दीं और शिक्षा के महत्व को समझाते हुए उन्हें सफल नागरिक बनने का संदेश दिया।

रैंक 1 से 5 के छात्रों को मिला नकद पुरस्कार
कोचिंग संस्थान की ओर से टॉप 5 रैंक प्राप्त छात्रों को प्रत्येक को ₹2000/- की नगद राशि प्रदान की गई। इन छात्रों में शामिल थे:
• अनामिका
• अनुज कुमार
• शीला कुमारी
• प्रेम कुमार
• नंदिनी कुमारी
जिला टॉपर अनामिका को मिला विशेष सम्मान
कोचिंग के 2008 बैच के पूर्व छात्र और वर्तमान में इंजीनियर संजीव नयन ने अपनी ओर से विशेष योगदान देते हुए कोचिंग की प्रथम रैंकधारी एवं मुजफ्फरपुर जिला की द्वितीय टॉपर अनामिका को ₹11,111/- की नगद राशि भेंट की, जो समारोह का मुख्य आकर्षण रहा।
कोचिंग सेंटर की शत-प्रतिशत सफलता
29 वर्षों से संचालित कोचिंग सेंटर अपने शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम और अनुशासन के लिए क्षेत्र में चर्चित रहा है। यह संस्थान विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
इस सम्मान समारोह में कोचिंग के सभी शिक्षक – मोहम्मद निराले, रवि आनंद, ध्रुव कुमार, चंद्रशेखर, अमित कुमार और राजेश कुमार उपस्थित रहे और छात्रों को आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्रदान किया।
यह आयोजन विद्यार्थियों को न केवल प्रेरित करता है, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता को भी एक नई पहचान देता है।




