मुजफ्फरपुर | दीपक कुमार ।
कटरा प्रखंड अंतर्गत तेहवांरा पंचायत से पहली बार पंचायत समिति सदस्य बने गौतम कुमार सिंह को उपप्रमुख चुना गया है। उनके इस चयन पर क्षेत्र में खुशी की लहर है और चारों ओर से उन्हें बधाई संदेश मिल रहे हैं।

गौतम कुमार सिंह की लोकप्रियता और जनसेवा की भावना को देखते हुए उन्हें यह ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। उनके भाई उत्कर्ष सिंह समेत कई ग्रामीणों और समर्थकों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर कटरा के विधायक रामसूरत राय ने भी नव-निर्वाचित उपप्रमुख को बधाई दी और कहा कि “विकास कार्यों को गति देने के लिए जनप्रतिनिधियों को एकजुट होकर काम करना होगा।” उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की बेहतरी, सड़क, पुल-पुलिया, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं की ओर विशेष ध्यान देने की बात कही।
गौतम कुमार सिंह ने विधायक को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे जनभावनाओं का सम्मान करते हुए ठप पड़े विकास कार्यों को गति देने के लिए कटिबद्ध रहेंगे। उनका यह संकल्प स्थानीय जनता में नए उत्साह का संचार कर रहा है।
यह चयन क्षेत्र में युवाओं के लिए एक प्रेरणा बनता जा रहा है, जहाँ पहली बार चुनाव लड़ने वाले जनप्रतिनिधि को इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।


