मुज़फ्फरपुर।चित्रगुप्त एसोसिएशन, मुज़फ्फरपुर के सत्र 2025-28 के लिए रविवार को हो रहे चुनाव में मतदान की रफ्तार सुबह से धीमी रही, लेकिन नए मतदाताओं में उत्साह देखते ही बना। वहीं पुराने सदस्यों में मतदान के प्रति रुचि में स्पष्ट गिरावट देखने को मिली।

चुनाव के दौरान एक 95 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता ने मतदान कर समाज को प्रेरणादायक संदेश दिया। खास बात यह रही कि बुजुर्ग महिलाओं की अपेक्षा युवा महिला मतदाताओं की भागीदारी ज़्यादा सक्रिय रही।


पुराने मतदाताओं के बूथों पर जहाँ सन्नाटा पसरा रहा, वहीं नए मतदाताओं वाले बूथों पर लंबी कतारें देखने को मिलीं, जो एसोसिएशन में नए चेहरों की सक्रियता को दर्शाता है।


पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा और सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किए गए हैं। किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो, इसके लिए उम्मीदवार भी पूरी तरह सतर्क और बूथों पर सक्रिय नज़र आए।


चुनाव समिति के अनुसार शाम तक मतदान में तेजी आने की संभावना है। यह चुनाव एसोसिएशन की दिशा व भविष्य के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।






