मुज़फ़्फ़रपुर । जिला चित्रगुप्त एसोसिएशन के सम्पन्न हुये चुनाव को लेकर संगठन मंत्री पद के प्रत्याशी चन्द्रशेखर कुमार “चन्दू” ने अपने 39 वर्षों के सामाजिक अनुभव और समर्पण भाव के साथ अपने समर्थन हेतु चित्रांश समाज के समक्ष भावनात्मक और प्रेरणादायी अपील की है।

श्री चन्द्रशेखर कुमार ने अपने संदेश में चित्रांश समाज की एकता, पारदर्शिता और सम्मान के लिए एक अभियान की घोषणा करते हुए कहा कि,
“यह चुनाव केवल एक पद नहीं, समाज के नव-निर्माण का माध्यम है। हमें डर, भय, प्रलोभन और भितरघात की परंपराओं को तोड़कर एक नई सोच, एकजुटता और सच्ची सेवा भावना से आगे बढ़ना है।”
उन्होंने यह भी बताया कि संगठन के उत्थान और प्रगति के लिए उन्होंने पूरी निष्ठा से संगठन मंत्री पद हेतु अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है। मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही, जिसे जिला प्रशासन, पर्यवेक्षक मंडली और स्थानीय पुलिस की देखरेख में सम्पन्न किया गया।
अब सभी की निगाहें मतगणना पर टिकी हैं, जिसकी प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ होगी। श्री चन्दू ने निष्पक्षता और पारदर्शिता की अपेक्षा करते हुए चित्रांश समाज से अपना आशीर्वाद मत के रूप में देने की अपील की।

अंत में उन्होंने भावुक शब्दों में कहा,
“आपका मत, मेरा संकल्प है। यह मेरे लिए केवल समर्थन नहीं, बल्कि भगवान चित्रगुप्त के चरणों में एक जिम्मेदारी है, जिसे मैं पूर्ण श्रद्धा और ईमानदारी से निभाऊंगा।”
चुनाव परिणाम की प्रतीक्षा के बीच उन्होंने सभी प्रत्याशियों और समाज के सदस्यों को आगामी सत्र हेतु शुभकामनाएँ दी हैं।






