रिपोर्ट : अमन कुमार “मॉन्टी”
मुजफ्फरपुर। चित्रगुप्त एसोसिएशन चुनाव 2025 के तहत 11 पदों पर चुनाव लड़ रहे कुल 53 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज मतगणना के जरिए होने जा रहा है। प्रशासनिक निगरानी और चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना का कार्य शुरू हो चुका है।

मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं ताकि किसी भी तरह की अनियमितता और गड़बड़ी से बचा जा सके। एसोसिएशन के पदाधिकारी, प्रत्याशी और उनके समर्थक मतगणना स्थल के बाहर बेचैनी और उम्मीद के साथ परिणाम का इंतजार कर रहे हैं।

देर रात तक सभी 11 पदों के नतीजे आने की संभावना जताई जा रही है। इस चुनाव में तीन प्रमुख गुट—अजय नारायण गुट, अजीत कुमार गुट और मनोज कुमार सिन्हा गुट के बीच कड़ी टक्कर देखी गई।







अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि किस गुट को बहुमत मिलता है और कौन बनेगा एसोसिएशन का नया नेतृत्व।






